मुख पृष्ठराज्यगुजरातवड़ोदरा-अलकापुरी : डॉक्टर्स डे निमित सेवाभावी राजयोगिनी निरंजना दीदी जी को "MOST...

वड़ोदरा-अलकापुरी : डॉक्टर्स डे निमित सेवाभावी राजयोगिनी निरंजना दीदी जी को “MOST EMINENT DOCTORS AWARD – 2025-26” से सम्मान

वड़ोदरा , अलकापुरी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा डॉक्टर्स डे दिवस मनाया गया जहा शहर के ख्यातनाम डॉक्टर्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, वड़ोदरा के इतिहास में पहली बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और लायंस क्लब इंटरनेशनल साथ मिलकर कार्यकर्म को आयोजित किया जिसमे राजयोगिनी डॉक्टर निरंजना दीदी को ब्रह्माकुमारीज़ अलकापुरी सेवाकेंद्र के सभी भाई बहनो के साथ निमंत्रण दिया गया जिसमे निरंजना दीदी को “MOST EMINENT DOCTORS AWARD – 2025-26” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आये तमाम ने इस पहल की सराहना की और बार बार ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो ऐसी मांग की, पहली जुलाई के दिन डॉक्टर्स डे और लायंस डे दोनों के साथ में आता हे इस दिन को सेलिब्रेट करने का उम्दा विचार लेकर दो जुलाई के दिन वड़ोदरा के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन के कांफ्रेंस हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश और शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और लायंस उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में 3 कैटेगरी में 17 डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया, जिसमे ब्रह्माकुमारी डॉक्टर निरंजना दीदी जी को Most iconic personality, dynamic and eniment Award अनायत किया गया।

जिसमे डॉ मितेश शाह – प्रेजिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, लायन रमेश प्रजापति इंटरनेशनल डायरेक्टर लायंस क्लब इंटरनेशनल, लायन CA अशोक जैन वाईस डिस्ट्रिक गवर्नर लायंस क्लब इंटरनेशनल वड़ोदरा डिस्ट्रिक, लायन दीपक सुराणा डिस्ट्रिक गवर्नर लायंस क्लब इंटरनेशनल वड़ोदरा डिस्ट्रिक्ट उपस्थित रहे और शहर के ख्यातनाम व्यक्ति भी उपस्थित रहे सभी सम्मानित डॉक्टर्स को निरंजना दीदी जी ने परमात्मा के घर की याद सौग़ात दी , अंत में ऑर्गेनिसेर्स की तरफ से सभी का डिनर भी रखा गया |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments