आरंग, छत्तीसगढ़। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय में गुरु पूर्णिमा विशेष पर्व में नगर पालिका के उपाध्यक्ष हिरामन कोसले उनके पत्नी बिंदु कोसले, अशोक चंद्राकर भाजपा महामंत्री, विक्की साहू युवा मोर्चा प्रकोष्ठ आरंग ने, संचालिका बी के लता दीदी को साल व श्री फल देकर सम्मानित किया गया । बी के लता दीदी ने आशीर्वचन में कहा कि परमात्मा अभी सदगुरु के रूप में ज्ञान सुना रहे हैं यदि हम महावाक्य को धारण करेंगे तो गति सद्गति मिल जाएगी, सभी को दीदी ने महाप्रसाद, व आध्यात्मिक पत्रिका भेंट की ।