धड़गांव, महाराष्ट्र। जिला परिषद स्कूल में तीन दिवसीय राजयोग कोर्स ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे तथा स्टाफ लाभान्वित हुए। बी के सरिता ने बच्चों को राजयोग मेडिटेशन पर बताया।
मुख्याध्यापक श्री मणिलाल नावडे को ओम शांति मीडिया पत्रिका और प्रसाद देते हुए बी के सरिता बहन।





