मुख पृष्ठओम शांति मीडियाव्यक्तित्व विकास का अहम फॉर्मूला

व्यक्तित्व विकास का अहम फॉर्मूला

आप अपने बच्चों को कैसा देखना चाहते हैं? इसके लिए आपके मन में क्या विचार आते हैं? अगर हम कहें कि हमारे बच्चे बड़े होकर अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाएं जिससे लोगों को प्रेरणा मिले, तो उसके लिए हमें क्या योजना बनानी चाहिए? क्या इसके बारे में आपने कोई योजना बनाई है? या टीवी और इंटरनेट के प्रभाव में वे बिना किसी योजना के बड़े हो रहे हैं? जब हम छोटे-छोटे विषयों जैसे कि घर, गाड़ी की विस्तृत योजना बना सकते हैं तो क्या हमें अपनी सबसे मूल्यवान सम्पत्ति यानी अपनी संतान के पालन-पोषण की सही योजना नहीं बनानी चाहिए! जब हम अपने बच्चे के पालन-पोषण की योजना बनाने बैठें तो उनके जीवन, व्यक्तित्व और सोचने के तरीके में निम्न 4-H+M के बारे में भी सोचें। दरअसल हम अपने बच्चे के ज़रिए ये संदेश सारे पैरेन्ट्स को देना चाहते हैं। 4-H+M फॉर्मूला क्या है, ये जानते हैं…

पहला H- हैप्पीनेस, जो भी करें खुश रहें – बच्चे जो भी कार्य करें, उसमें खुश रहें। भल वे कम कमायें, महंगी गाडिय़ां न हों तो भी चलेगा, लेकिन जो भी वह करें, उसे करते समय उनके चेहरे पर रौनक बनी रहनी चाहिए। उनको कार्य में संतुष्टि का अनुभव होना चाहिए। यदि आप अपने कार्य से बेइंतहाँ प्यार करेंगे तो उसमें टॉप पर पहुंचना निश्चित है। हम भी हर क्षेत्र में सफल तो नहीं हो सकते ना! तो हमारे बच्चे भी जो करें उसको मन से करें, उसको करते हुए खुशी महसूस करें चाहे सफलता मिले या ना मिले। जैसे अगर मैं इंजीनियर बना पर मैं खुश नहीं हूँ, तो बनने का क्या फायदा? इसलिए मुझे कर्म में खुशी मिलनी चाहिए तथा उससे लोगों की जि़न्दगी भी खुश रहनी चाहिए।

दूसरा H- हम्बल, विनम्र रहें – हम चाहते हैं कि बच्चे विनम्र हों। आज की दुनिया में कोई किसी चीज़ में नाम कमा लेता है तो लोग उसका ऑटोग्राफ लेते हैं, कई सलाम करते हैं, साथ में फोटो खिंचवाते हैं, उम्रदराज लोग भी उनका बेहद आदर करते हैं। लेकिन इसमें हमारा व्यक्तित्व तब निखरता है जब जो सम्मान हमें लोगों से मिला वो औरों को भी हमसे मिलना चाहिए। इससे हमारा अहम् कभी ऊपर नहीं होगा और हम हमेशा हम्बल रह पायेंगे। उपलब्धि पाकर भी हमें ये सोचना है कि ये सिर्फ परमात्मा की कृपा हैं और उस कृपा को मुझे उसे ही लौटाना है। इससे हम कभी भी अंहकारी नहीं होंगे।

तीसरा H- ऑनेस्टी विद द सेल्फ – हम चाहते हैं कि बच्चे सदैव अपने प्रति ईमानदार रहें और अपनी ईमानदारी के लिए कभी उन्हें झिझक न आए। वे सहजता से, सरलता से अंदर की बात कहने की हिम्मत रखें। जो वादा खुद से कर लिया वो ना तोडें़। कोई ऐसी परिस्थिति हो कि बच्चे वादा न निभा पायें तो मुँह चुराने के बजाए, झूठ या बहाना बनाने के बजाए सामने बैठकर साहस से स्वीकार करें कि मुझसे ये गलती हुई है। उनमें वो साहस पैदा करने के लिए हमें उनके इनर सेल्फ को मजबूत बनाना है। बार-बार उनकी ड्यूटी अपने प्रति, समाज के प्रति, देश के प्रति जि़म्मेवारियों का एहसास कराते रहना है।

चौथा H- हाई थिंकिंग, बड़ी सोच – हम चाहेंगे कि हमारे बच्चे बड़ा सोचें। ऐसा नहीं कि एक छोटा-सा मकान मिल जाए या अपने परिवार का पेट पाल लूँ या अपने छोटे से परिवार से खुश रहूँ, नहीं, आपको अपने देश को भी कुछ देना है। उसके लिए अच्छी किताबें पढ़ें, बेहतर लोगों के संग में रहें। आपको बड़ा बनने की ज़रूरत नहीं। अपनी लाइन बड़ी करें जिससे कि दूसरे की लाइन खुद ब खुद छोटी हो जाए। अपनी उपलब्धियों से दूसरों को हराएं, ना कि बेईमानी करके या किसी और का अधिकार लेकर। जब लोग उनकी तरफ देखें तो विश्वसनीयता और भरोसे के साथ देखे।

M – मेडिटेशन – हम चाहेंगे कि हमारे बच्चे मेडिटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। मेडिटेशन माना अपने आप को अवकाश देना। जिससे हमारे भीतर में कुदरत प्रदत्त जो शक्तियां, योग्यताएं हैं, उन्हें देखें, जाँचें, समझें। क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों के विचार ऊँचे हो अर्थात् स्व के साथ दूसरों के कल्याण के लिए हो। ‘मेडिटेशन माना टू हील योरसेल्फ’। भीतरी शक्तियों से रूबरू होना और उसपर अपने विश्वास को और पुष्ट करना। जिसे अपनी काबिलियत पर विश्वास है, वो निश्चित ही कामयाब भी होगा। मेडिटेशन एक ऐसा टूल है जो हर पल हमें आत्मविश्वास से भरपूर रखता है। तो हम ये चाहेंगे कि हमारे बच्चे भीतरी ऊर्जा से सरोबार हों। मेडिटेशन चारों ॥ को मैगनेट की तरह अपनी तरफ आकर्षित कर जोड़े रखता है और उन्हें पुष्ट और प्रखर बनाए रखता है। तो इसके लिए माता-पिता को चाहिए कि एकांत में खूब समय निकालें और संयुक्त रूप से पालन पोषण की योजना बनाएं। उस योजना को लिखें, उसमें अपना सौ प्रतिशत डालें। और फायदा होगा या नहीं इसकी चिंता नहीं करें। ऐसा करने पर हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमें भविष्य में यह मलाल नहीं होगा कि हम जितनी मेहनत कर सकते थे उतनी नहीं की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments