शिमला,हिमाचल प्रदेश: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था, शिमला की ओर से आज जिला कारागार शिमला में एक विशेष राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीके बहनों ने सभी बंदियों एवं जेल स्टाफ को राखी बाँधी और उन्हें शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किए।
कार्यक्रम का नेतृत्व बीके रजनी, प्रभारी — ब्रह्माकुमारी शिमला ने किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में सभी उपस्थितजनों को नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए सकारात्मक सोच, आत्म-संयम, और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने रक्षाबंधन को केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्म-संस्कार, सुरक्षा और आत्मिक बंधन का उत्सव बताया।
जेल उप अधीक्षक श्री प्रकाश चंद जी ने ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दिव्य बहनें कहकर संबोधित किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बंदियों के मानसिक और भावनात्मक उत्थान में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस कार्यक्रम में कुल 165 प्रतिभागी उपस्थित थे, जिनमें बंदी भाई-बहनें एवं जेल स्टाफ शामिल थे।
इस रक्षाबंधन उत्सव ने जेल परिसर में एक पावन, आत्मिक और भावनात्मक वातावरण उत्पन्न किया, जिससे बंदियों में नई आशा, आत्मबल और आत्मचिंतन की प्रेरणा जागृत हुई।







