मुख पृष्ठWingsSecurity Services Wingनागठाणे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ के विश्व नवनिर्माण भवन द्वारा रक्षाबंधन

नागठाणे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ के विश्व नवनिर्माण भवन द्वारा रक्षाबंधन

नागठाणे,महाराष्ट्र: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ के विश्व नवनिर्माण भवन द्वारारक्षाबंधन के पावन अवसर पर पुलिस सुरक्षा कर्मियों को दी ईश्वरीय सौगात।
रक्षाबंधन का पावन पर्व जहा भाई बहन के प्रेम और रक्षा के संकल्प का एक प्रतीक है दुसरी और परमात्मा से अतूट रिश्ता अतुट प्यार का भी यह सुंदर सा उत्सव यही सिखाता है कि परमात्मा से हमे अपने मन बुद्धी को जोड कर उसे आत्मिक भाव से प्यार करना चाहिए। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विश्वविद्यालय की राजयोग शिक्षिका डॉक्टर सुवर्ण दीदी तथा बीके लक्ष्मी दीदी ने सुरक्षा कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया तथा ईश्वरीय स्मृती में रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थित रहे डेप्युटी डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर वैशाली राजमाने ने अपने कहा कि मैं यहा कर प्रसन्न महसूस कर रही हूँ , अपने को धन्य समझ रही हूँ। मुझे बार बार ब्रह्मा कुमारीज जाने का मोका मिला है और ऐसे मौके भाग्य से मिलते है। इस तरह अनेक आत्मा को भी माउंट आबू आने के लिए केले प्रेरित किया। इस कार्यक्रम मे 400 से अधिक लोगो ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments