मुख पृष्ठराज्यबिहारसीतामढ़ी :ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा सीतामढ़ी के अतिरिक्त उप समाहर्ता श्री संजीव...

सीतामढ़ी :ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा सीतामढ़ी के अतिरिक्त उप समाहर्ता श्री संजीव कुमार तथा सिविल सर्जन को ईश्वरीय संदेश देते रक्षा सूत्र बांधे

सीतामढ़ी,बिहार : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा सीतामढ़ी के अतिरिक्त उप समाहर्ता श्री संजीव कुमार तथा सिविल सर्जन को ईश्वरीय संदेश देते रक्षा सूत्र बांधे। ब्रह्माकुमारी सीतामढ़ी प्रभारी बी के वंदना बहन ज्ञान के चर्चे करते ,माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया साथ।
एसएसबी कैंप 51 के जवानों तथा जेल के कैदी भाइयों को भी ईश्वरीय संदेश देते हुए राखी बांधी।सीतामढी ओल्ड एक्सचेंज रोड स्थित शिव शक्ति भवन में बिहार और झारखंड सब जोन प्रभारी राजयोगिनी रानी दीदी जी ने सीतामढ़ी और शिवहर से संबंधित सारे सेवा केंद्र, उप सेवा केंद्र तथा बीके पाठशाला से आये सभी भाई बहनो को राखी के आध्यात्मिक रहस्य को बताएं साथ ही साथ सभी को राखी बांधी तथा मुख मीठा कराया गया l

सीतामढ़ी के अतिरिक्त उप समाहर्ता श्री संजीव कुमार तथा सिविल सर्जन को ईश्वरीय संदेश देते हुए रक्षा सूत्र बांधते हुए ब्रह्माकुमारी सीतामढ़ी प्रभारी बी के वंदना बहन।

अतिरिक्त उप समाहर्ता श्री संजीव कुमार को सौगत देते बीके वंदना बहन, साथ, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल प्रभारी, सीतामढी, बीके रेनू, बीके आमोद, बीके रवीन्द्र भाई।

एसएसबी कैंप 51 के जवानों को भी ईश्वरीय संदेश देते हुए रखा सूत्र बांधे ब्रह्माकुमारी सीतामढ़ी प्रभारी बी के वंदना बहन।

सीतामढी ओल्ड एक्सचेंज रोड स्थित शिव शक्ति भवन में बिहार और झारखंड सब जोन प्रभारी राजयोगिनी रानी दीदी जी ने सीतामढ़ी और शिवहर से संबंधित सारे सेवा केंद्र, उप सेवा केंद्र तथा बीके पाठशाला से आये सभी भाई बहन। भाई बहनों को राखी बांधते हुए राजयोगिनी रानी दीदी जी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments