बिलासपुर स्मृति-वन, छत्तीसगढ़। रक्षा बंधन के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ मीडिया प्रभाग के छत्तीसगढ़ स्टेट को-ओर्डिनेटर ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी के मार्गदर्शन में ब्र.कु. गायत्री बहन व ब्र.कु. प्रीति बहन ने मीडिया संस्थानों के संपादकों व पत्रकारों से स्नेहभरी मुलाक़ात कर सभी को रक्षा सूत्र बांधा। ब्लेसिंग कार्ड में लिखे अपने लिए वरदान को प्राप्त कर सभी बहुत हर्षित हुए। रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही माउंट आबू में 26 से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन में आने के लिए बहनों ने सभी को आमंत्रित किया ।
इस दौरान नईदुनिया के सम्पादक भ्राता सुनील गुप्ता जी, हरिभूमि के सम्पादक भ्राता प्रवीण शुक्ला जी, दैनिक भास्कर के सम्पादक भ्राता मनोज व्यास जी, नवभारत के सम्पादक भ्राता देवेंद्र गोस्वामी जी, पत्रिका के सम्पादक भ्राता ढाल सिंह जी, देशबंधु के सम्पादक भ्राता पी. मल्लिक जी को रक्षा सूत्र बांधने के साथ ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की सेवाओं व गतिविधियों की चर्चा हुई । संस्था के द्वारा सभी के जीवन में शांति-प्रेम-मिठास लाने के प्रयास की सभी ने सराहना की।
नितिन गडकरी जी कोर रक्षा सूत्र बांधते हुए।













