मुख्य सम्पादक के साथ सिटी चीफ और करीब 100 वरिष्ठ पत्रकारों को बांधी गई राखी
आई नेक्स्ट प्रभारी के साथ पूरे स्टाफ रहे शामिल
वाराणसी,,उत्तर प्रदेश । रक्षा बंधन के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ परिवार, क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ द्वारा देश का अग्रणी और सम्मानित समाचार समूह दैनिक जागरण के मुख्य सम्पादक, आई नेक्स्ट प्रभारी, सिटी चीफ आदि के साथ करीब 100 वरिष्ठ पत्रकारों को रक्षा सूत्र बांधी गई।
संस्था के क्षेत्रीय मीडिया और पी आर प्रभारी ब्र.कु. विपिन के संयोजन और दैनिक जागरण, वाराणसी के महाप्रबंधक डा. अंकुर चड्ढा जी के सहयोग से आयोजित उक्त कार्यक्रम में सारनाथ सेवाकेन्द्र से ब्र.कु. राधिका बहन, ब्र.कु. तापोशी बहन के साथ ब्र.कु. अनिता बहन ने मुख्य सम्पादक भ्राता संजय मिश्र जी, सीटी प्रभारी भ्राता प्रमोद यादव जी, आई नेक्स्ट प्रभारी भ्राता विनोद शर्मा जी, जयप्रकाश पाण्डेय जी, ओझा जी, नवनीत पाठक जी के साथ कार्यालय में उपस्थित सभी वरिष्ठ पत्रकारों को रक्षा सूत्र बांध मुँह मीठा कराया । बहनों ने सभी को परमात्मा की ओर से वरदान कार्ड भी दिए जिसे प्राप्त कर सभी बहुत ही हर्षित हो रहे थे ।
रक्षा बंधन के अवसर पर अपने बीच आध्यात्मिक बहनों को पाकर सभी भाव विभोर हुए । मुख्य सम्पादक भ्राता संजय मिश्रा जी ने कहा कि संस्था का आध्यात्मिक और सामाजिक जन-जागरण का कार्य बहुत ही प्रेरणादायी और अनुकरणीय है । आप बहनों ने हमारे बीच आकर जो नि:स्वार्थ प्रेम और भावना की मिसाल पेश की है उसके हम बहुत ही आभारी हैं ।































