मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingहिसार: दो दिवसीय रक्तदान शिविर - ब्रह्माकुमारीज़ ने हिसार में ‘रक्तदान अभियान-2025’...

हिसार: दो दिवसीय रक्तदान शिविर – ब्रह्माकुमारीज़ ने हिसार में ‘रक्तदान अभियान-2025’ के तहत विशाल आयोजन किया

मुख्य शिविर और उपकेंद्रों को मिलाकर कुल 1098 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

22 अगस्त: रक्तदान अभियान-2025 के तहत हिसार में प्रथम दिन 301 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ; शुभारंभ डॉ. बी.आर. कम्बोज (कुलपति, एचएयू) ने किया।
डॉ. कम्बोज ने कहा – रक्तदाता समाज के सच्चे हीरो, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।
शिविर में महिलाओं, युवाओं और एनसीसी कैडेट्स ने उल्लेखनीय भागीदारी की; पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं में खास उत्साह।
23 अगस्त: दूसरे दिन 350 यूनिट रक्त एकत्रित; मेयर प्रवीण पोपली, विधायक सावित्री जिंदल, प्रो. नरसिंह बिश्नोई (कुलपति, जीजेयू) व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित।
बी.के. अनीता बहन ने कहा – यह आयोजन दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि है, और समाज के सहयोग के लिए हृदय से आभार।कुल मिलाकर 650+ यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जो समाज की सामूहिक भागीदारी का परिचायक है।

हिसार, हरियाणा : दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा देशभर में आयोजित रक्तदान अभियान-2025 के अंतर्गत हिसार सहित विभिन्न उपकेंद्रों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
हिसार में दो दिवसीय मुख्य शिविर (22-23 अगस्त)
हिसार के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 662 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
22 अगस्त : शिविर का शुभारंभ डॉ. बी.आर. कंबोज (कुलपति, एचएयू) ने दीप प्रज्ज्वलन व कैंडल लाइट से किया। इस दिन 301 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। डॉ. कम्बोज ने कहा – “रक्तदाता समाज के सच्चे हीरो हैं, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।” शिविर में महिलाओं, युवाओं और एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
23 अगस्त : दूसरे दिन 361 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दिन मेयर प्रवीण पोपली, विधायक सावित्री जिंदल, प्रो. नरसिंह बिश्नोई (कुलपति, जीजेयू), एचएयू रजिस्ट्रार पवन कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि रक्तदान “सबसे बड़ा दान है, जो किसी की जान बचा सकता है। यह अभियान करुणा और भाईचारे का प्रतीक है।”
विशेष रूप से, हिसार कैंटोनमेंट ने इस पुनीत कार्य का समर्थन करते हुए 15 सैनिकों को रक्तदान हेतु भेजा, जिनकी भागीदारी ने शिविर के महत्व को और बढ़ा दिया।
उपकेंद्रों पर रक्तदान शिविर
मुख्य शिविर के अतिरिक्त ब्रह्माकुमारीज ने अपने उपकेंद्रों पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किए, जिनमें समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अग्रोहा (25 अगस्त) : 112 यूनिट रक्त एकत्रित
सतरौद (24 अगस्त) : 65 यूनिट रक्त एकत्रित
बलसमंद (24 अगस्त) : 55 यूनिट रक्त एकत्रित
सिसवाल (22 अगस्त) : 70 यूनिट रक्त एकत्रित
आदमपुर (24 अगस्त) : 134 यूनिट रक्त एकत्रित
कुल संग्रह
मुख्य शिविर और उपकेंद्रों को मिलाकर कुल 1098 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यह आंकड़ा समाज की सामूहिक भागीदारी और सेवा भावना का जीवंत प्रमाण है।
संस्थान की प्रतिक्रिया
बी.के. अनीता बहन, ब्रह्माकुमारीज हिसार सेवा केंद्र की मुख्य वक्ता, ने कहा – “यह आयोजन दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि है। हम समाज के सहयोग के लिए हृदय से आभारी हैं और उन सभी महान आत्माओं को नमन करते हैं जिन्होंने रक्तदान कर जीवन बचाने के इस अभियान में योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments