जबलपुर कटंगा कॉलोनी,मध्य प्रदेश । विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर देशभर में चल रहे रक्तदान महाअभियान के तहत ब्रह्माकुमारीज़ शिव उपहार भवन में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सुबह से ही भाई–बहनों का उत्साह देखते ही बनता था। बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं व आर्मी जवानों ने रक्तदान किया। 110 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
यह महाअभियान संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025) पर समाजसेवा प्रभाग द्वारा भारत व नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक चलाया जा रहा है।
शिविर में ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि सबसे श्रेष्ठ दान जीवनदान है और रक्तदान उसी श्रेणी में आता है। ब्रह्माकुमारी विनीता दीदी ने युवाओं से नियमित रक्तदान का आग्रह किया। विक्टोरिया अस्पताल की डॉ. अमिता जैन ने बताया कि एक यूनिट रक्त से 3–4 लोगों की जान बचाई जा सकती है।
रक्तदाताओं में भी खास उत्साह रहा। बीके मधु बहन ने कहा कि विश्व बंधुत्व दिवस पर रक्तदान करना अद्भुत अनुभव है। बीके लिजा बहन ने पहली बार रक्तदान करते हुए सभी नारी शक्ति से आगे आने की अपील की। वरिष्ठ रक्तदाता विकास खंडेलवाल (101वीं बार रक्तदान) ने युवाओं को निरंतर रक्तदान करने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल की ब्लड बैंक टीम डॉ अमिता जैन, डॉ अमितोज भल्ला का विशेष सहयोग था।






