आरंग, छत्तीसगढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि तहसीलदार आरंग ज्योति मसीयारे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा एवं ब्र.कु. गंगा दीदी, ब्र.कु. लता बहन, ब्र.कु. गरिमा बहन के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ क्रिया।





