चांदपुर,उत्तर प्रदेश: ब्रह्मा कुमारीज़ सेवा केंद्र पर पत्रकारों ने दीपवाली पर्व मनाया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित किया गया और बी के साधना दीदी ने सभी को ओम शांति मीडिया पत्रिका भेंट दी। बी के साधना ने दीपवाली का आध्यात्मिक अर्थ बतलाकर घर घर ज्ञान का प्रकाश फैलये और सभी को सुख शांति, आनंद और समृद्धि की कामना की।





