तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली कार्यक्रम को भारी सफलता मिली
मनासा , मध्य प्रदेश : हर चेहरा हंसता.. खिलखिलाता .. खुशहाल दिखाई दे रहा था.. मानो खुशियों का कोई खजाना मिल गया हो.. यही दृश्य था शिव सागर कॉलोनी मनासा स्थित ब्रह्माकुमारी केन्द्र के हाल में चल रहे ‘तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली’ कार्यक्रम का । उक्त कार्यक्रम के संचालक विश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रो.ई.वी.गिरीश ने कहा कि ‘‘तनाव हमारे ही मन मस्तिष्क की उपज है, हमारी छोटी छोटी गलतियाँ और नकारात्मक चिन्तन हमारे संपूर्ण जीवन को प्रभावित करता है । किन्तु हम उन्हें अनदेखा करके लापरवाही से हर समस्या को खुद ही बढ़ाते रहते हैं, यदि हम शांत एकाग्र मन से अपने खुद का विश्लेषण करें तो पाऐंगे कि छोटी बातों और छोटी गलतियों को हमने ही अपने उपर हावी कर लिया है, तब तक देर हो चुकी होती है ।’’ प्रो. गिरीश ने तनाव मुक्त खुशहाल जीवन के टिप्स देते हुए बताया कि हमें आध्यात्मिकता को अपनाकर सुबह और शाम एकाग्रचित्त होकर 10 मिनिट भी राजयोग मेडिटेशन का प्रयोग करें तो हर समस्या का समाधान सहज हो जाएगा । आपने तनाव मुक्त जीवन के लिए अपने साथ हो रही घटनाओं और परिस्थितियों को सहज भाव से स्वीकार कर लेने का रास्ता सुझाया ताकि अनावश्यक मानसिक दबाव व तनाव झेलना न पड़े । फिर आध्यात्मिक मार्गदर्शन के द्वारा अपनी राह बनाकर आगे बढ़ते चलें ।’’
कार्यक्रम के मध्य में ब्रह्माकुमारीज़ की सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी ने रनिंग कॉमेन्ट्री के माध्यम से शक्तिशाली आध्यात्मिक विचारों को देकर 10 मिनिट गाईडेड मेडिटेशन करवाया जिसके परिणाम स्वरूप सभा में उपस्थित सभी चेहरों पर एक तृप्ति व संतुष्टता का भाव देखा गया । सभी जैसे खो से गए थे..
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो.ई.वी.गिरीश, बी.के.सविता दीदी एवं बी.के.सुरेन्द्र भाई सहित जैन समाज के प्रमुख शिखर चंद जी जैन, साहित्यकार अर्जुन सहगल, भाजपा युवा नेता पंकज पोरवाल, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष शेखर सोनी, पत्रकार विजय पंवार, सलीम कुरैशी एवं समाजसेवी लवकुश दुआ एवं पंकज सोनी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष सीमा तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक गुलाटी, डॉ. मजेजी सहित अनेकानेक गणमान्य नागरिक महिला पुरूष उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के.श्रुति बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन एवं शुभकामनाऐं ब्रह्माकुमारी के सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने दी । अंत में सभी को पवित्र प्रसाद वितरित किया गया ।




