बिजावर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आशीर्वाद भवन में बुजुर्गों का किया गया सम्मान जिसकी थीम है वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु एक राष्ट्रीय व्यापी अभियान जिसमें नगर के वरिष्ठ वृद्धि उपस्थित रहे साथ में,, इंजीनियर साहब भ्राता आलोक खरे जी,, भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजनन कर प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आशीर्वाद भवन की संचालिका बीके प्रीति बहन ने यह बताते हुए कहा कि यह आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता का मंत्रालय और ब्रह्माकुमारी संस्था के बीच 1 अक्टूबर को हुए एवं ओशो के अंतर्गत किया गया इसका उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना है कि बुजुर्ग हमारे समाज की फाउंडेशन है जिनसे समाज सशक्त बनता है यह हमारे घर की शोभा है इनकी सोच पुरानी है लेकिन कहते हैं जितनी चीज पुरानी होती है उतनी ही अच्छी होती है उनकी सोच अनुभव की खान है तो सदा हमें उनका सम्मान और आदर करना चाहिए और सभी छोटे बड़ों को भी यह सीखना चाहिए
बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम किया जिसमें बुजुर्गों का बहुत सम्मान बढ़ाया अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।







