मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रजलगांव: मीडिया विंग के वरिष्ठ सदस्य भ्राता राजेश राजोरे को पत्रकारिता में...

जलगांव: मीडिया विंग के वरिष्ठ सदस्य भ्राता राजेश राजोरे को पत्रकारिता में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान

डॉ. राजोरे ने ब्रह्माकुमारीज् मीडिया प्रभाग के योगदान को माना महत्वपूर्ण

जलगांव ,(महाराष्ट्र): ब्रह्माकुमारीज् मीडिया प्रभाग के वरिष्ठ सदस्य तथा दैनिक देशोन्नती (बुलढाणा आवृत्ती) के संपादक भ्राता राजेशजी राजोरे (खामगांव) को कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव द्वारा कम्युनिकेशन, मास मीडिया एवं जर्नलिज्म विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई । यह शोध कार्य प्रा. डॉ. सुधीर भटकर के मार्गदर्शन में और डॉ. सोमनाथ वडनेरे (जलगांव) के सह-मार्गदर्शन में पाँच वर्षों में पूर्ण हुआ।
डॉ. राजोरे ने कहा — “मेरी इस उपलब्धि के पीछे ब्रह्माकुमारीज् मीडिया प्रभाग, माऊंट आबू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।” उन्होंने ब्रह्माकुमारीज् मीडिया प्रभाग अध्यक्ष तथा ब्रह्माकुमारीज् महासचिव भ्राता राजयोगी करुणाभाईजी, उपाध्यक्ष भ्राता राजयोगी आत्मप्रकाशभाईजी, राष्ट्रीय संयोजक भ्राता बीके शांतनूभाईजी, महाराष्ट्र राज्य संयोजक डॉ. सोमनाथ वडनेरे तथा अकोला उपक्षेत्रीय निदेशिका बी.के. रुख्मिणीदीदी, खामगाव सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकुंतलादीदी, सुषमादीदी इनका मार्गदर्शन तथा पूर्व मीडिया के अध्यक्ष श्रद्धेय भ्राता ओमप्रकाश भाईजी, और मीडिया गुरु प्रो. कमल दीक्षितजी, इंदौर के मार्गदर्शन व प्रेरणा का आभार व्यक्त किया।
ज्ञातव्य रहे की डॉ. राजेश राजोरे ब्रह्माकुमारीज् मीडिया प्रभाग, माऊंट आबू के ज्येष्ठ सदस्य है, तथा महाराष्ट्र राज्य संयोजक डॉ. सोमनाथ वडनेरे इनके मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर मीडिया प्रभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सक्रीय सहभागीता करते है, साथ ही माऊंट आबू में समय प्रती समय होने वाले मीडिया सेमिनार, कॉन्फेन्स में एक अनुभवी तथा कुशल स्पिकर के रुप में मार्गदर्शन करतें है ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments