मुंबई-विले पार्ले, महाराष्ट्र। सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री तथा मिस यूनिवर्स 1994 प्रतियोगिता की विजेता सुष्मिता सेन से ब्रह्माकुमारी क्रीना दीदी ने स्नेहभरी मुलाकात की। इस अवसर पर संस्था की गतीविधीयो से अवगत कराया और ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
मौके पर अवसर पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री तथा मिसेज वर्ल्ड डॅा आदिती गोवित्रीकर, बिग फ्लेक्स के एम डी आदर्श सोमाणी तथा बी के डॅा दीपक हरके उपस्थित थे।









