ब्रह्माकुमारीज द्वारा गुजरात सेवाओं की हीरक जयंती के निमित्त विश्व शांति के लिए मेडिटेशन द्वारा 100 करोड़ मिनट्स शांतिदान के एकत्रित करने का लक्ष्य
मरोली गुजरात। ब्रह्माकुमारीज के मरोली सेवाकेंद्र पर “विश्व शांति के लिए ध्यान” “बिलियन मिनिट्स आफ पीस प्रोजेक्ट” का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया!
जिसमें श्री हरीश भाई मिस्त्री (कॉन्ट्रैक्टर/ पत्रकार), श्री सम्पत भाई कोठारी (कोठारी ज्वैलर्स), श्री मानसिंह सर ( भूतपूर्व सरपंच एवं प्रिंसिपल) मुख्य मेहमान के रूप में पधारे ।
सर्वप्रथम सभी को तिलक के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित मेहमानों ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का मंगल उद्घाटन किया।
ब्रह्माकुमारी मुकेश बहन ने सभी को प्रोजेक्ट तथा शांति के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा – वर्तमान समय वैश्विक रूप से अशांति- अनिश्चितता और अस्थिरता के वातावरण में शांतिदान की अति आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि हमारे विचारों के प्रकम्पनों से वायुमंडल (शांति /अशांति) का निर्माण होता है। अत: शांतिपूर्ण विचारों के चिंतन से अपने घर तथा चारों तरफ का वातावरण शांत-सुखमय बनाए। इस प्रोजेक्ट से जुड़कर अपने समय में से कुछ मिनट्स मेडिटेशन द्वारा शांतिदान के करने की अपील किया।
श्री हरीश भाई मिस्त्री _ इंसान में भाव और भावना की सत्ता है। इसीलिए अपने मन-वाणी और काया द्वारा शुद्ध भाव रखें । छोटे से छोटे जीव को भी हमारे द्वारा दुख न पहुंचे। जब हमारे पास शांति होगी तभी हम औरों को दे सकेंगे।
श्री मानसिंह कपलेतिया :- कहा कि वैसे तो हम सब प्रार्थना करते ही हैं लेकिन यह फॉर्म भरकर हमें प्रतिज्ञाबद्ध होना है।
श्री संपत भाई कोठारी _ शुरुआत हमेशा अपने से होती है पहले निज पर शासन फिर अनुशासन। कोई गुस्सा भी करते हैं तो पहले मन में, फिर वाणी तथा कर्म में आता है । अतः पहले मन में शांति रखनी चाहिए। चाहे छोटा बच्चा हो या बड़े परन्तु पहले स्वयं पर कंट्रोल रखेंगे तो यह सार्थक होगा।
इसी प्रकार मरोली सहकारी मंडली में प्रमुख श्री दिलीप राय का जी तथा स्टाफ मेंबर्स ने से भी फॉर्म्स भराए गए
साथ साथ पटेल नगर तथा सिद्धि विनायक आदि सोसाइटीयों में भी शांतिदान लिए फॉर्म्स भराए गए।
वीडियो के links :_ उद्घाटन https://drive.google.com/file/d/113Fe2Q82TPUwX7xkwGYAGFVXrOPluAk-/view?usp=drivesdk
शांति दान स्पीच :_ https://drive.google.com/file/d/1JLHL5ia9Wwyfa9MVuCQHBVX3wYs4j1N7/view?usp=drivesdk
हरीश मिस्त्री https://drive.google.com/file/d/1g6RjtxT0bl-Mm2LrVqlI7qFU0kxmYUYe/view?usp=drivesdk












