केंद्रीय मंत्री डी डी उईके ने किया पुष्पहार से स्वागत, शहर के कई गणमान्य लोग हुए शामिल।
आबू से पधारे राजयोगी ने सिखाए सकारात्मक संकल्पों के प्रयोग
बैतूल,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र भाग्यविधाता भवन में सकारात्मक सोच का विज्ञान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार सूरज भाई जी ने कहा कि सकारात्मक सोच कोई कल्पना नहीं, बल्कि आत्मा की मौलिक अवस्था है और हमारे विचारों का प्रकृति और हमारे भविष्य दोनों को प्रभावित करते है।
जैसे हर बीज में वृक्ष की संभावना छिपी होती है, वैसे ही हर विचार में हमारी भविष्य की परिस्थिति का बीज होता है।
हम जैसा सोचते हैं, वैसा अनुभव करते हैं और वैसे ही जीवन चरित्र का निर्माण होता हैं और उसी अनुसार हमारा शरीर और प्रकृति प्रभावित होता है । इस अवसर मुख्यालय माउंट आबू से ही पधारी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कहा कि राजयोग ध्यान ही वह प्रयोगशाला है जहाँ हम अपने विचारों को शुद्ध और सशक्त बनाना सीखते हैं।
ध्यान से मन स्थिर होता हैं,जिससे सकारात्मक दिशा में कार्य करने की शक्ति मिलती हैं, और उससे जीवन की हर समस्या पर विजय प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भ्राता डी डी उईके, बैतूल नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर,भाजपा जिला अध्यक्ष भ्राता सुधाकर पवार, डॉ. मनीष लश्करे, तहसीलदार भ्राता गोवर्धन पाठे, गुरुद्वारा गुरुसिंग सभा बैतूल के प्रधान सरबजीत सिंह वालिया सहित शहर की अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदीजी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए सभी को राजयोग मेडिटेशन सीख कर श्रेष्ठ जीवन का निर्माण करने की सलाह दी।



https://drive.google.com/drive/folders/1tAvIqiEaGn0mu6CcR5ktB1VtUJ0lsU3Y




