लवकुश नगर ,मध्य प्रदेश। (MP) में (MPPSC) परीक्षा परिणाम में, 10वीं रैंक से DYSP पद पर चयनित हुई ,बहन मयंका चौरसिया जी को बीके सुलेखा बहन, बीके उषा बहन, ने तिलक पट्टा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ ईश्वरीय उपहार देकर बधाई दी, और भविष्य उज्जवल हो शुभकामना देते हुए मेडिटेशन का महत्व बताया। बीके सुलेखा ने बताया कि उनके पिताजी (रिटायर्ड शिक्षा विकासखंड अधिकारी) राजेंद्र चौरसिया संस्थाान के सहयोगी है।






