नोएडा,उत्तर प्रदेश। गीता जयंती के पावन अवसर पर सेक्टर-५६, नोएडा स्थित गीता भवन, लक्ष्मीनारायण मंदिर के सभागार में एक विशेष आध्यात्मिक संभाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे विशिष्ट आध्यात्मिक गुरु ने श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों पर प्रकाश डाला। ब्रह्माकुमारीज़ सेक्टर-४६, नोएडा केन्द्र के विशेष आमंत्रित ब्रह्माकुमार भाइयों एवं बहनों ने भी श्रोताओं को संबोधित किया। उन्होंने गीता के सिद्धांतों को दैनिक जीवन में लागू कर जीवन को अधिक शांतिपूर्ण, सफल एवं सार्थक कैसे बनाया जा सकता है, इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
गीता के सार्वकालिक संदेश पर आधारित यह संभाषण कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक एवं विचारोत्तेजक रहा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।





