ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र पर राष्ट्रिय ध्वज लेकर अनेकानेक बी .के भाई बहनों की यात्रा निकाली

0
188

दिल्ली -मजलिस पार्क: 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्रह्मा कुमारी सेवाकेन्द्र पर राष्ट्रिय ध्वज लिए अनेकानेक बी .के भाई बहनों  की यात्रा निकाली गई। सेवाकेन्द्र के समक्ष रोड़ पर ही मंच बनाकर भव्य कार्येक्रम किया गया जिसमे बच्चों ने तबला वादन के द्वारा वन्दे मातरम गाया । कई राष्ट्रभक्ति के  रंगारंग कार्येक्रम प्रस्तुत किए गए।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे भ्राता नवीन त्यागी जी ( एमसीडी के पूर्व चेयरमैन सिविल लाइन दिल्ली जोन ,आरडबल्यूए के प्रेजिडेंट भ्राता मुरारी लाल जी , अन्य कई क्षेत्रिय गन्य मान्य हस्तियाँ विराजमान थी। भ्राता नवीन त्यागी जी ने अपने वक्तव्य मे कार्येक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि  ” मेरे कई प्रोग्राम है पर मैंने शुरुआत ब्रह्माकुमारीज संस्था से की है , मेरी यहाँ बहुत आस्था  है फिर उन्होने भारत माता की जय , वन्दे मातरम बोल कर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया ” तथा राष्ट्रीय गान गाया ,साथ में सारी पब्लिक ने भी खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाया | उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए | मजलिस पार्क सेवाकेन्द्र की प्रभारी बी .के राजकुमारी दीदी ने सच्ची स्वतंत्रता का रहस्य बताते हुए स्व और आत्मा का कर्मेइंद्रियों  पर राज्य करना और विकारों से मुक्ति ही सच्ची स्वतंत्रता है  रहस्य बताते हुए जनता के मन की भ्रांतियाँ भी दूर की ऑर  उन्हें सेवाकेन्द्र ऑर मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण देकर सहज राजयोग का अभ्यास कराया । सच्ची खुशी की अनुभूति कराई इसके पश्चात आरडबल्यूए के प्रेजिडेंट भ्राता मुरारी लाल जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजयोग के अभ्यास से मुझे  बहुत हल्केपन की अनुभूति हुई है । ऐसे प्रोग्राम यहाँ होते रहने चाहिए ताकि लोगों को अच्छा सन्देश जाए। अन्त में सभी को टोली , फल बाँटे गए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें