महामहिम राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी जी और मन्त्रीगण कोे राखी बाँधी गई

0
198

काठमांडू,नेपाल।रक्षाबन्धन पावन पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से विविध कार्यक्रम के साथ मनाया गया और इस अवसर पर की गई बेहद सेवा का समाचार इस प्रकार है । रक्षाबन्धन के दिन राखी बाँधने हेतु दो ग्रुप बनाकर ठमेल सेवा केन्द्र से निकला । जिसमें नेपाल के महामहीम राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारीजी को राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में राखी बाधकर आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया गया । महामहीम जी ने संस्था की बेहद सेवा कि प्रशंसा करते हुए दादी रत्नमोहिनीजी के प्रति अपना सहृदय सम्मान व्यक्त किया । इस अवसर पर राष्ट्रपति जी ने ब्रह्माकुमारी राज दिदी और संस्था के असल कार्य की सराहना करते हुए शान्ति, सद्भाव, आपसी एकता और पवित्रता के महान् कार्य को और आगे बढाते हुए निरन्तर लोक कल्याण की सेवा में यह संस्था आगे बढती रहे, अपनी शुभकामना दी । इसी तरह नेपाल के सम्माननीय प्रतिनिधि सभा अर्थात लोक सभा के सभामुख (Speaker) अग्निप्रसाद सापकोटा जी को भी राखी बाधी गई तथा उन्हों ने रक्षाबन्धन की शुभ कामना देते हुए संस्था द्वारा समग्र विश्व और मुलुक में शान्ति स्थापना की सेवा की जा रही है बताते हुए इससे ही समाज हिंसा, हत्या मुक्त होकर सभ्य समाज बनेगा बताते हुये स्कूल–कलेज में यह संस्था नैतिक शिक्षा देनेका कार्य करें ऐसी अपनी शुभकामना जतायी ।
आगे दूसरे ग्रुप मे ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन सहित अन्य बहनों ने नेपाल सरकार के १२ माननीय मन्त्रीगण जिस में अथमन्त्र्री (बित्तमन्त्री) जनार्दन शर्मा, संचार, सूचना तथा प्रविधिमन्त्री ज्ञानेन्द्र बहादुर कार्की, शिक्षा तथा विज्ञान मन्त्री देवेन्द्र पौदेल, वन तथा वातावरण मन्त्री प्रदीप यादव, कनून, न्याय तथा संसदीय मामिला मन्त्री गोबिन्द बन्दी आदि कोे राखी बाँधी गई । इन सभी बिशिष्ट व्यक्तियों ने बहुत ही स्नेह से भाव विभोर होते हुए अपनी–अपनी शुभकामना दी तथा ब्रह्माकुमारीज के द्वारा शान्ति, भाईचारा, दया, करुणा और समाज के सकारात्मक सुधार के लिये की जा रही ईश्वरीय सेवा के कार्यक्रमों कि दिल से प्रशंसा की ।
साथ साथ काठमाण्डू भ्याली के अन्य सेन्टरों ने भी अपने अपने लोकालिटी में अस्पताल के रोगियों को और मन्त्री गण पूर्व प्रधानमन्त्री, पूर्व प्रधान न्यायाधीश, पूर्व प्रधान सेनापति, समाज सेवी आदि भि.आई.पिस् को राखी बाँधी गई । इसके अलावा आर्मी क्याम्प, प्रहरी क्याम्प, सशस्त्र प्रहरी क्याम्प, अस्पताल, स्कूल, सुधार केन्द्र, वृद्धाश्रम में भी बृहद संख्या में राखी बाँधी गई तथा टोली प्रसाद बाटा गया ।
दोपहर को सेन्टर पर अपने ब्राह्मण परिवार के हजारों भाई बहनो को राखी बाँधी गई तथा शाम को सम्बन्ध सम्पर्क के भि.आई.पिस्, नेपाल सरकार के पूर्व मन्त्रीगण, नेपाल सकार के सचिवगण, माननीय सांसद, डाक्टर्स, इन्जिनियरर्स, प्रोफेसर्स, समाज सेवी, बिजनेस मेन, वकिल, प्रशासक, तथा अन्य गन्यमान्य व्यक्तियों को भी राखी बाँधी गई तथा सभी को भोग प्रसाद खिलाया गया और यह सिलसिला रात्रि ९ बजे तक चलता रहा । कुछ सेन्टरों पर पब्लिक कार्यक्रम भी रखे गये । इससे पूर्व लिफाफे में राखी तथा राखी का सन्देश डालकर व्यक्तिगत रूप से लोक सभा संसद और राष्ट्रिय सभा के सभी माननीय सासंद, सभी मन्त्रालय, सचिवालय, विभाग, कार्यालय के व्यूरियोके्रट्स, आर्मी, पुलिस, संस्थान, यूनिभर्सिटी, कलेज, स्कूल, हस्पिटल, न्यूज ऐजेन्सी, टेलिभिजन ऐजेन्सी, विजनेस अर्गनाईजेसनस्, सामाजिक संस्थायें, Diplomats, UN Office, धार्मिक क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों को करीब १०००० राखी भेजी गई और बाँधी गई ।
इसी प्रकार काठमाण्डू से बाहर नारायणगढ, हेटौडा, वीरगंज, जनकपुर, राजविराज, बिराटनगर और धरान आदि क्षेत्रों के सेवा केन्द्रों पर भी बहुत ही धुमधाम से राखी पर्व विविध कार्यक्रम के साथ मनाया गया और जगह जगह पब्लिक प्रोग्राम भी रखे गये । भिन्न प्रदेश के राज्यपाल, मुख्य मन्त्री, मन्त्रीगण तथा विधायक, उच्च अदालत के न्यायाधीशओं को भी राखी बाँधी गई । इस राखी पर्व का समाचार सभी मुख्य टिभी, रेडियाें, राष्ट्रिय स्तर के पत्रिकाओं में प्रसारण तथा प्रकाशन किया गया । राखी पर्व के दिन रेडियो नेपाल से राखी का विशेष सन्देश प्रसारण किया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें