श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की खुशियों भरी किलकारियां गूंजती रही

0
225

बहल(हरियाणा): देर रात्रि तक श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की खुशियों भरी किलकारियां गूंजती रही ।मनमोहन श्री कृष्ण  के बाल रूप ,झूला झूलते हुवे, गोपियों संग रास करते हुवे और कृष्ण के विरह में तड़पती गोपियों को सांत्वना देते हुवे,कंस वध करते हुवे ,सुदामा को गले लगाते हुवे विभिन्न स्वरूपों का मनमोहक दृश्य का कस्बे के  सैंकड़ों लोगों ने भरपूर आनन्द लिया ।अवसर था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहल शाखा के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का ।
सर्वप्रथम कस्बे के गणमान्य नागरिकों द्वारा 11 कलश दीप जलाकर श्री कृष्ण जन्म और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में बहल के निवर्तमान  सरपंच भ्राता गजानन्द अग्रवाल, अलख कुटिया के महंत विकास गिरी जी महाराज, BRCM इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ अनुज शर्मा,पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि साधुराम पनिहार, बहल थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह,पूर्व चैयरमेन सुशील केडिया,बहल सेवाकेंद्र संचालिका बी के शकुन्तला, ढिगावा मंडी सेवाकेंद्र संचालिका बी के पूनम और राजयोगा टीचर बी के मीनू ने दीप प्रज्ज्वलन विधि को सम्पन्न किया ।सभी ग्राम वासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुवे बी के शकुन्तला ने कहा कि वह दिन दूर नही जब स्वयम  श्री कृष्ण इस भारत भूमि पर हाजिरा हजूर होंगे ।भारत पुनः हीरे मोतियों से भरपूर देव भूमि बनेगा ।यहाँ की प्रकृति भी देवताओं की दासी होगी ।कण कण से  पवित्रता छलकेगी ।हिंसा,वैर,छल-कपट,भ्र्ष्टाचार, मारा-मारी आदि का कहीं  नामोनिशान तक नही रहेगा ।हर घर मंदिर होगा,हर गांव गोकुल होगा और भारत परिस्तान कहलायेगा ।यह तभी सम्भव होगा जब हर भारतवासी मर्यादित व्यवहार और अहिंसा परमोधर्म का संकल्प लेंगे । बी के पूनम ने कुशल मन्च संचालन किया । मंच सज्जा व बाल कलाकारों को तैयार करने में बी के सुशीला, बी के शीतल, बी के वैशाली, बी के बजरंग, बी के सुनील का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में पधारे सभी विशिष्ट महानुभावों ने अपनी अपनी शुभकामनाएं दी ।लगभग दो दर्जन कलाकारों ने रात 12 बजे तक अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों  को बांधे रखा ।बहल के निवर्तमान सरपंच गजानन्द अग्रवाल ने मोमेंटो देकर बाल कलाकारों को सम्मानित किया ।बहल सेवाकेंद्र की ओर से बी के शकुन्तला ने सभी अतिथियों को  ऑक्सीजन का भंडार स्नेक प्लांट का  पौधा और श्री कृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में बहल और आस पास के गांवों से सैकड़ों  लोग मौजूद थे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें