“कैरियर काउंसलिंग सेमिनार”

0
347

कादमा -हरियाणा। श्रेष्ठ चरित्र से ही उत्तम कैरियर बनता है इसके लिए सकारात्मक सोच के साथ साथ श्रेष्ठ संगति होनी चाहिए और यह तभी संभव है जब हम अपनी किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक और सामाजिक ज्ञान का अनुभव होना चाहिए यह उद्गार ग्रामीण पुस्तकालय तिवाला के तत्वावधान में में “ग्रामीण प्रतिभा खोज अभियान” के अंतर्गत अलार एकडमी द्वारा आयोजित “कैरियर काउंसलिंग सेमिनार” में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज प्रतियोगिता के युग में बच्चों पर ज्यादा अंक लेने के लिए दबाव बनाया जाता है जिसके कारण तनाव डिप्रेशन अनेक मानसिक बीमारियों से हमारे देश का भविष्य बचपन पीड़ित होता जा रहा है यह चिंता का विषय है  बच्चों को आज आवश्यकता है तनाव रहित सुसंस्कारित शिक्षा की  तभी हम अपना श्रेष्ठ कैरियर बना श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारी वसुधा ने बच्चों को अपने अध्ययन करने से पहले कुछ समय मेडिटेशन अभ्यास करने के लिए कहा जिससे हमारे मानसिक शांति और आंतरिक शक्तियों का विकास होता है। प्रतियोगिता में गांव के 125 बच्चों में भाग लिया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में अर्चना प्रथम, यश द्वितीय तथा दीपांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया मध्यम वर्ग में खुशप्रीत ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय, हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वरिष्ठ वर्ग में प्रियंका ने प्रथम, सिमरन द्वितीय प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अलार एकडमी के निदेशक डॉ अरुण श्योराण ने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें परखने निखारने और तराशने की जरूरत है और अलार एकडमी केडमी उन प्रतिभाओं को खोज सम्मानित कर रही है। इस मौके पर डॉ चंद्रभान साइकोलॉजिस्ट ने बच्चों को उनकी घबराहट समाप्त करने और आत्मविश्वास पैदा करने की अनेकों उदाहरण सहित बताया बच्चों से आपसी संवाद भी किया प्रश्न उत्तर भी हुए। राजकीय महाविद्यालय मांढी हरिया के प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि नेगेटिव एनर्जी को छोड़ सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े विषय पर पूरा फोकस के साथ अध्ययन करें तो  सफलता मिलेगी। पुस्तकालय संयोजक मास्टर सुनील कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के युग में प्रतिभा खोज परीक्षा आवश्यक है और हम आने वाले समय में अपने गांव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रतिभाओं को खोजने का कार्य करेंगें। पुस्तकालय प्रबंधक राजवीर सिंह व नित्यानंद ने सभी छात्रों को विद्यालय के समय के बाद अपना समय पुस्तकालय में बिताने के लिए कहा। प्रतियोगिता के आयोजन में संदीप, दीपक, प्रतिभा, सुरेंद्र, राहुल आदि का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर मुख्य अध्यापक रणवीर सिंह, किसान क्लब के सचिव अशोक सांगवान, सरपंच प्रतिनिधि ढिल्लू सांगवान, ऋषि जांगड़ा, छाजू राम ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में विजेता सभी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें