मुख पृष्ठसमाचारश्री हनुमान जन्मोत्सव के स्वर्ण जयंती महोत्सव पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा "बेटी बचाओ...

श्री हनुमान जन्मोत्सव के स्वर्ण जयंती महोत्सव पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा “बेटी बचाओ सशक्त बनाओ” झांकी ने सबको किया मोहित

कामठी -महाराष्ट्र : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा कामठी द्वारा श्री हनुमान जयंती के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में पुरे शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया| ब्रह्मकुमारी विद्यालय की चैतन्य झांकी थी ” बेटी बचाओ सशक्त बनाओ” जिसमें यह दर्शाया गया था की कन्या ही वास्तव में 9 देवियों का स्वरूप है जो जिस घर मे जन्म लेती है उस घर में खुशिया लाती है और घर को सुख संपदा से भरपूर करती है परंतु  इन्सान अज्ञानवश या पुत्रमोह केकारण कन्या को पेट मे खतम कर कन्याभ्रूण हत्या जैसा पाप कर बैठते हैं|  परंतु वर्तमान समय बेटा और बेटी मे कोई फर्क ना करते हुए बेटियो को भी बेटे जैसा व्यवहार कर उन्हे सशक्त बनाने पर जोर देने का संदेश झांकी के द्वारा दिया गया| झांकी का अवलोकन पुरे शहर के हजारो लोगों ने किया और सभी ने सजीव झांकी को बहुत सराहना की|  और समाज परिवर्तन के कार्य मे सोच परिवर्तन करने के लिए ब्रह्माकुमारी विद्यालय का धन्यवाद किया| झांकी में शहर के गणमान्य नागरिक जैसे पूर्व पालकमंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे, विधायक टेकचंद सावरकर, पूर्व विधायक देवराव रडके, शोभायात्रा समिती अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व सांसद श्री विलास मुत्तेमवार, माजी राज्यमंत्री सुलेखाताई कुंभारे, पूर्व सांसद विलास मुत्तेमवार, पूर्व जि. परिषद अध्यक्ष सुरेश भोयर, निशाताई सावरकर, हनुमान जयंती उत्सव शोभायात्रा समिती के सभी पदाधिकारी, सभी समाज के पदाधिकारी, नगराध्यक्ष, पूर्व नगराध्यक्ष मायाताई चौरे,  डॉ. राजेंद्र अग्रवाल ,उमेश मस्के सहित कामठी सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दिदी, और शहर के गणमान्य नागरिकों का जनसमुदाय की उपस्थिती थी|

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments