लखनादौन: शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षाविदों की संगोष्ठी एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
179

लखनादौन,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनादौन द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षाविदों की संगोष्ठी एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त कॉलेज प्रिंसिपल बी एस पटेल जी सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य भ्राता विक्रम सिंह बघेल जी एवं  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  पूर्व प्राचार्य भ्राता साहब सिंह ठाकुर जी एवं अन्य शिक्षक गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत डांस एवं दीप प्रज्वलन से किया गया विश्व परिवर्तन में शिक्षकों की भूमिका पर सभी अतिथियों ने अपने विचार रखें ब्रह्माकुमारी समता दीदी ने बताया विश्व परिवर्तन के कार्य  में शिक्षकों की अहम भूमिका है शिक्षक का जीवन कुम्हार की तरह है जो कच्ची मिट्टी को अर्थात विद्यार्थी को जिस रूप में ढालना चाहे ढाल सकता है आवश्यकता है सकारात्मक दिशा देने की।  सिलेबस के साथ-साथ नैतिक चारित्रिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों से विद्यार्थी के जीवन को सजाने की। आइए हम सभी मिलकर शिक्षा में नई दिशा प्रदान करें स्व परिवर्तन ही विश्व परिवर्तन का आधार है। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विक्रम सिंह बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा विद्यार्थी को जैसा संग मिलता है वैसा रंग जाता है अतः उसे अच्छी शिक्षा के द्वारा अच्छा रंग लगाना है जिससे वह समाज और देश की सेवा कर सके। अंत में तिलक श्रीफल और सौगात भेंट कर सभी का सम्मान किया गया। ब्रम्हाकुमारी कल्याणी बहन ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें