मुख पृष्ठसमाचारछतरपुर : व्यापारी बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

छतरपुर : व्यापारी बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

हमे लोगो का विश्वास कमाना होगा – बी के किरण
– हम लाभ कमाऐ – लोभ नही – बी के शैलजा- ब्रह्माकुमारीज़ मे हुआ व्यापारीयों का आत्मीय सम्मान

छतरपुर,मध्य प्रदेश।  स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर स्थित पावन धाम मे आज नगर के सभी व्यापारी बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य वक्ता के रूप भोपाल से ब्रह्माकुमारी बी के किरण बहन की गरिमामय उपस्थिति रही । इस  आयोजन मे छतरपुर व्यापार जगत के कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रही जिनमे प्रमुख रूप से KM ग्रुप चेयरमैन भ्राता अजय पाल सिंह जी ( राव साहब )  की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक नई गरिमा प्रदान की ।
कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता शिव परमात्मा की याद के साथ शुरू हुआ । तत्पश्चात सभी व्यापारी बंधुओं का
विद्यालय की बहनों द्वारा अंग-वस्त्र पहनाकर एवं बैच व तिलक लगाकर सम्मान किया गया ।
इस मौके पर छतरपुर सेवा केन्द्र प्रभारी बी के शैलजा बहन जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी करना तो आसान है परंतु व्यापार मे कई शक्तियों का समन्वय होना आवश्यक है तभी हम एक कुशल व्यापारी बन सकते है । साथ ही उन्होंने कहा कि हम लाभ कमाऐ – लोभ नहीं ।
वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भोपाल से पधारी बी के किरण बहन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए जो सबसे महत्वपूर्ण बात व्यापारी बंधुओं के लिए आवश्यक है कि हमे लोगों का विश्वास कमाना होगा – तभी हम जीवन पर्यंत एक सफल व्यापार कर सकते है  ।
वही इस अवसर पर नन्हे मुन्ने कलाकारो द्वारा ” मेरे देश की धरती सोना उगले – उगले हीरा मोती ” नृत्य ने सभा मे उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।उक्त नृत्य को के एम ग्रुप चेयरपर्सन भी अपने कैमरे मे कैद करते हुए नजर आये । वही बी के छत्रसाल भाई  का ” मेरा जूता है जापानी ” गीत के बोल पर नृत्य ने खूब तालियां बटोरी ।
तत्पश्चात सिविल लाइन सेवा केंद्र प्रभारी बी के माधुरी बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया । ब्रह्माकुमारी विद्यालय के आत्मीय सम्मान से सभी व्यापारी बंधु प्रफुल्लित नजर आए।
कार्यक्रम के अंत मे सभी को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद दिया गया । उक्त कार्यक्रम मे समस्त ब्रह्माकुमारी छतरपुर परिवार उपस्थित रहा ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments