लौंग का एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण बालों में इंफेक्शन को रोकता है और बालों को जड़ों से हेल्दी बनाता है। बालों की देखभाल करना आसान काम नहीं है पर इन्हें नज़रअंदाज़ करना बालों की समस्याओं को बढ़ा सकता है। जैसे कि मौसम में बदलाव के साथ बालों में डैंड्रफ, बालों का झडऩा और सफेद बाल। ऐसे में इन तमाम समस्याओं से बचाव का एक तरीका ये है कि आप पहले ही अपने बालों का खास ध्यान रखें। अक्सर लोग बालों का खास ध्यान रखने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि शैंपू, कंडीशनर, हेयर ऑयल और हेयर सीरम। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के जितने फायदे नहीं होते उससे ज्य़ादा इसके नुकसान होते हैं। ऐसे में आपको कुछ नैचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि बालों को फायदा ना पहुंचाए तो उनको भी नुकसान पहुंचाने का भी काम न करें। लौंग एक ऐसी ही नैचुरल चीज़ है जो कि आपके बालों को हेल्दी रखने और इसकी कई समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकती है। तो आइए, हम आपको बताते हैं कि बालों के लिए लौंग के इस्तेमाल का तरीका और इसके कुछ खास फायदे।
बालों के लिए लौंग के फायदे
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए
डैंड्रफ यानी कि रूसी हर किसी को परेशान करता है। चाहे ये मौसम बदलने के कारण या फिर बालों के देखभाल से जुड़ी लापरवाहियों के कारण हो। आप बालों से डैंड्रफ को कम करने के लिए लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, लौंग का पानी आपको इस काम में मदद कर सकता है। लौंग के पानी में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो कि बालों की क्लीजि़ंग करने के साथ डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा ये बालों में खुजली की समस्या को व हमेशा के लिए डैंड्रफ से छुटकारा पाने में मदद करता है। इसके लिए लौंग को पानी में डालकर उबाल लें और अब इस पानी को अपने स्कैल्प के लिए व डैंड्रफ के लिए इस्तेमाल करें।
स्कैल्प इंंफेक्शन दूर करने के लिए
स्कैल्प इंफेक्शन दूर करने के लिए आपको लौंग के तेल से अपने स्कैल्प की मालिश करनी चाहिए। इसमें एंटीमाइक्रोबायल और एंटीफंगल गुण होते हैं, इसलिए यह आपकी स्कैल्प को क्लीन करने में मदद करता है। लौंग के तेल में मौजूद रासायनिक यूजेनॉल भी एक उत्कृष्ट एंटीसेप्टिक है जो किसी भी चकत्ते को ठीक करता है। वे स्कैल्प की बीमारियों जैसे कि डर्मेटाइटिस और स्कैल्प प्रूरिट्स आदि से भी लड़ते हैं। इसके लिए एक कटोरी नारियल का तेल लें और इसमें लौंग मिलाएं। अब इसे उबाल लें और अपने बालों में लगा लें।
लंबे बालों के लिए लौंग से बनाएं हेयर पैक
आप लौंग से हेयर पैक बनाकर अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, लौंग को पीसकर और एलोवेरा मिलाकर हेयर पैक बना सकते हैं। ये बालों को जड़ों से पोषण देता है और बालों की रोम में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुरक्षित रखता है जिससे बाल बढ़ाने में मदद मिलती है।
सफेद बालों के लिए लौंग का लेप
सफेद बालों के लिए लौंग का लेप बहुत फायदेमंद है। बालों को फिर से जीवंत करने के लिए आप लौंग का लेप बनाकर अपने बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए लौंग के तेल के एक भाग को तीन भाग आर्गेनिक यूकेलिप्टस तेल में मिलाकर एक मिश्रण बना लें। अब इसमें थोड़ी-सी फिटकरी पीस कर मिलाएं। फिर सप्ताह में कम से कम दो बार अपने बालों की स्कैल्प को इससे मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होगा और बालों को काला करने में मदद मिलेगी। बालों के लिए लौंग का तेल एक प्राकृतिक उपचार के रूप में काम करता है। ये बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसके अलावा रेगुलर लौंग का तेल इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन सही हो जाता है और बाल जड़ों से हेल्दी रहते हैं।