सोनीपत: कृषि एवं किसान कल्याण हेतु कार्यक्रम किया गया

0
292

सोनीपत,हरियाणा: हरियाणा सरकार तथा सोनीपत जिला प्रबंधक द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण हेतु कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न कृषि संबंधित सरकारी विभागों ने अपनी प्रस्तुति विभिन्न स्टॉल के द्वारा दी यह कार्यक्रम हर वर्ष कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि कल्याण और किसानों को कृषि क्षेत्र में हुई नई उन्नतियों, नई तकनीकों, नए उपकरणों तथा उनके कल्याण हेतु बनी विभिन्न सरकारी स्कीमों से अवगत कराना होता है।
इनमें से एक स्टॉल हरियाणा सरकार एवं सोनीपत जिला प्रबंधन द्वारा ब्रह्माकुमारीज सेक्टर 15 सोनीपत को भी दी गई थी हर साल यह स्टॉल सेक्टर 15 सोनीपत ब्रह्माकुमारी आश्रम को दी जाती है इस स्टॉल का सेवा हेतु सदुपयोग कर मधुबन द्वारा चलाए जा रहे शाश्वत योगिक खेती के कार्यक्रम का उद्देश्य तथा इसका उपयोग सभी आए हुए किसान भाइयों को और कृषि अफसरों को समझायासोनीपत के डीसी भ्राता ललित सिवाच  एग्रीकल्चर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भ्राता डॉ अनिल सहरावत ब्रह्माकुमारी बहन बीके प्रमोद था डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर ऑफीसर भ्राता नवीन हुड्डा ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की आदरणीय प्रमोद दीदी जी ने सभी किसानों को कर्मों की खेती और बिना किसी फर्टिलाइजर के की जाने वाली योगी खेती से सभी को अपने भाषण से अवगत कराया तथा जिला प्रबंधन और संबंधित विभाग को बधाई दीसोनीपत के डीसी भ्राता ललित सिवाच , एग्रीकल्चर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भ्राता अनिल सिवाच और डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर ऑफिसर भ्राता नवीन हुड्डा ने भी अपने उद्गार इस कार्यक्रम में रखें तथा ब्रह्माकुमारीज के योगिक खेती के तकनीक को एक नई पहल और बहुत नवीन पहल बता इसकी बहुत सराहना की


 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें