रायगढ़, ( छत्तीसगढ़): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्व विद्यालय, चक्रधर नगर पावन धाम स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दया एवं करुणा के एक संकल्प कार्यक्रम में पधारे सम्मानीय अतिथियों का ब्रह्माकुमारी बहनों ने तिलक , बैच, गुलदस्ता द्वारा तहे दिल से स्वागत किया और अमृत महोत्सव का पट्टा भी पहनाया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि बहन जानकी काटजू, महापौर, रायगढ़ ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में ब्रह्माकुमारीज ने जो वर्ष 2022-23 में दया और करुणा का थीम जो रखा है आज के समय में वह बहुत ही जरुरी है। क्योंकि आज के युवा पीढ़ी कहीं न कहीं इससे दूर हैं और हमें परमात्मा ने मानव जाति को इसके लिए ही धरती पर भेजा हुआ है। अच्छा कर्म करने से दूसरों को भी प्रेरणा मिलता है , हम दया और करुणा से ही परमात्मा को पा सकते हैं । ब्रह्माकुमारीज आज पूरे भारत को मैसेज दे रहा है इसके लिए हम सभी को जागृति लानी है यह थीम ही नहीं आज आवश्यक है । सिस्टर वेरोनिका जी, एडमिनिस्ट्रेटर, जे.एम. जे. मॉर्निंग स्टार हॉस्पिटल रायगढ़ ने कहा आज विश्व मे दया और करुणा की जरूरत है हम देख रहे हैं लड़ाई झगड़े दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं तनाव बढ़ता जा रहा है । इस सुंदर कार्यक्रम की सफलता के लिए दिल से शुभकामना दिया। ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन ने कहा आज मातृ दिवस है आगे उन्होंने कहा माता के विविध स्वरूपों में दया और करुणा के भाव को चित्रित करते हुए विस्तार से वर्णन किया और कहा कि माँ का पहला नजर बच्चे पर बच्चे का पहला नजर माँ पर यह पहला प्यार है और इसे कभी भी भुलाया नहीं जाता है तो पहला प्यार माँ का ही होता है और इससे भी पहला प्यार परमात्मा का होता है। माँ दया, क्षमा, करुणा का अवतार है। उन्होंने कहा माँ बच्चे का वकील है, माँ बैंक है, माँ हॉस्पिटल है , माँ बीमा कंपनी भी है । उन्होनें कहा कि छोटे बच्चे आपस मे लड़ते हैं कि माँ मेरी है वही बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो कहने लगते हैं माँ तेरी है । दया एवं करुणा हम आत्माओं का निजी गुण है बस इसे हमे पहचानने मात्रा की जरूरत है । बहन कैसर नसीम ,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर , आर. पी. एफ. रायगढ़ ने कहा ओम से ओंकार और ओंकार से संसार है। दया और करुणा वहाँ पैदा होता है जहाँ मातृत्व शक्ति होता है , मातृ शक्ति को जब हम आत्म साथ करेंगे तब संसार मे करुणा ,दया होगी । मातृ शक्ति संसार मे पंछी , जानवर सब में होता है। मातृ शक्ति हम जिस और जाते हैं हमें एहसास होता है उसे जागृत करना है । राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राधिका बहन ,सह संचालिका, ब्रह्माकुमारीज रायगढ़ ने कहा आज 8 मई को पूरे इंदौर जोन दया और करुणा वार्षिक थीम का शुभारंभ कर रहा है जो दया और करुणा वाइब्रेशन विश्व मे प्रतिदिन 15 मिनट शांति फैलाना है। उन्होंने सभा मे उपस्थित सभी भाई बहनों को प्रतिदिन 15 मिनट विश्व मे शांति फैलाने के लिए संकल्पित करवाया । बी के कुंती ने सफलपूर्वक मंच संचालन किया ।