डोभी,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डोभी द्वारा ग्राम काशीखैरी में किसानों का सम्मान करते हुए मनाया गया । राष्ट्रीय किसान दिवस दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, आदरणीय बीके जानकी दीदी ने किसानों को अन्नदाताओं के रूप में संबोधित करते हुए, शाश्वत यौगिक खेती करने का आह्वान किया, रासयनिक खेती के दुष्प्रभाव बताते हुए , दीदी जी ने सचेत किया कि आने वाले समय में अगर अपने आप को और आने वाली भावी पीढ़ियों को कोरोना जैसी अनेक बीमारियों से बचने के लिए स्वयं की रक्षा तभी की जा सकती है जब हमारा समाज रासायनिक खेती की जगह शाश्वत यौगिक खेती अपनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। बीके अंजना दीदी ने फसल पर कैसे योग का प्रयोग करना है वह अभ्यास करवाया।इस मौके पर ग्राम के सरपंच श्री प्रीतम सिंह पटेल ने अपनी शुभकामनाएं दी, श्री मोहन सिंह माता वालों ने कहा कि दीदी जी ने हमको जो बताया शाश्वत यौगिक खेती करने के लिए कहा यह हम सबको करना जरूरी है। वरिष्ठ किसान बृजेंद्र पटेल,दशरथ सिंह पटेल, ऐकम सिंह पटेल, जगदीश सिंह पटेल,डालचंद पटेल,शंकर सिंह पटेल , चंदन सिंह बाखरवाले आदि अनेक कृषक भाई और बहने उपस्थित रहे।संस्थान की ओर से सभी कृषकों को शाश्वत यौगिक खेती की दीदी जी ने पुस्तक वितरण की, सभी का गमछा उड़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया। अंत मे सभी का मुख मीठा कराते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर डोभी : राष्ट्रीय किसान दिवस दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ