जबलपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव स्मृति भवन भंवरताल, नेपियर टाउन जबलपुर में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राजयोगिनी बीके.भावना दीदी जी ने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण एवम गौरवशाली है,क्योकि आज का दिवस जो हमारे अन्नदाताओं को समर्पित है हम उसे राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मना रहे है।आपने बताया कि देश के समृद्धि का रास्ता गांव के खेत खलिहानों से ही गुजर कर जाता है और हमारा भारत देश गांव में ही बसता है और किसान इस देश की आत्मा है। वर्तमान समय आवश्यकता है कि समस्त किसान भाई – बहने पुनः अपनी सनातन संस्कृति को पहचान कर अपने आंतरिक मूल्यों को जाग्रत करके अपनी स्थिति को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करे। समाज में व्याप्त कुरूतियो,बुराइयों एवं व्यसनों से दूर रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे एवं नियमित रूप से राजयोग के अभ्यास द्वारा परमात्मा की शक्तियों को स्वयं में अनुभव करे।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ, एस.बी.दास कीट शास्त्र विभागाध्यक्ष जवाहरलाल कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर ने अपने पावर पॉइंट के माध्यम से किसान भाइयों को अत्यंत लाभकारी जानकारी दी तथा उन्हें कीटो से होने वाले नुकसान के विषय में जागरूक किया।बी के वर्षा बहन ने किसान भाइयों को आध्यात्मिकता को अपने जीवन मे धारण करने की प्रेरणा दी एवं राजयोग की गहन अनुभूति कराई।कार्यक्रम में उपस्थित के के अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत कृसक समाज ने कहा कि आज पुनः आवश्यकता है किसान भाइयों को अपने अंदर निहित विशेषताओं एवम शक्तियों को जागृत करने की ताकि वे समाज की धारा में संतुलन स्थापित कर सके।रूपेंद्र पटेल सचिव भारत कृषक समाज ने कहा कि किसान भाइयों को खेत में बीजारोपण करने के साथ साथ आवश्यकता है अपने मन में भी सकारात्मक विचारों का बीजारोपण करने की। श्रेष्ठ विचारो के द्वारा ही हम अपना श्रेष्ठ परिवर्तन कर सकते है।डॉ एस. के. पांडे ने संस्था का परिचय दिया एवम संस्था के द्वारा किये जा रहे ईश्वरीय सेवाओ की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बी. के. संतोष चक्रवर्ती ने एवम आभार बी. के. संदीप व्योहार ने किया।