अंबिकापुर,छत्तीसगढ़: महाविद्यालय के फैकल्टी डेवलपमेंट सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आज “तनाव मुक्त जीवन एवं शांति की अनुभूति” विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के सभी सदस्यों के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंबिकापुर केंद्र में किया गया। इस अवसर पर सरगुजा संभाग की संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी, महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार श्री राहुल जैन, डायरेक्टर रीनू जैन, प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा और आईक्यूएसी के समन्वयक श्री बिनय अम्बस्ट मौजूद थे।
कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय की डायरेक्टर रीनू जैन ने महाविद्यालय परिवार की ओर से ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी का महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के लिए इस एक दिवसीय शिविर के आयोजन के लिए आभार मानते हुए कहा की आज-कल के जीवन में कार्य स्थल पर विभिन्न प्रकार के तनाव से होकर सबको गुजरते हुए अपने कार्यों का संपादन करना होता है इसलिए यह जरूरी हो जाता है की हम समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके अपने परिवार के सदस्यों को तनाव से मुक्त कर सकें जिससे उनके जीवन में शांति की अनुभूति होने लग जाये। उन्होंने महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को आज के इस शिविर को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए तनाव मुक्त जीवन पर प्रकाश डाल कर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को कार्यस्थल पर खुश रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खुश रहने की कला को कहानियों के माध्यम से सुनाते हुए कहा की खुशी आपके अंदर ही है उसे कही बाहर खोजने की जरूरत नही है, मनुष्य के पास आज सब कुछ है लेकिन वो खुश नही है वह हमेशा आभाषी खुशियों के लिए यहां-वहां भटकते रहता है और खुशियां तलाशते रहता है। उन्होंने सबको सबसे पहले अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानने के लिए आव्हान किया। उन्होंने कहा की हमारे अंदर असीम शक्तियां है बस हम उसको पहचान नही पाते है। हम सब अपने 90% शक्तियों से अनभिज्ञ रहते है, एक बार जब इनको आप जान जायेंगे तो आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। उन्होंने सभी को कार्यस्थल पर अपने साथ कार्य कर रहे लोगो के विशेषताओं का सम्मान करते हुए उन्हें हमेशा प्रेरित करते रहने की बात कही। उसके बाद ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने सभी सदस्यों को स्वयं को जानने के लिए एक अभ्यास कराया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंबिकापुर केंद्र को आज के इस एक दिवसीय शिविर के प्रति आभार प्रेषित करते हुए कहा की आज के इस कार्यक्रम से हम सबको अपने जीवन को तनाव से मुक्त रखने के लिए कई सीख मिली। जहाँ हम सभी यह जान पाए की इस जीवन में जो भी आप दुसरो को देंगे वही आपको वापस मिलेगा वहीं दुसरी तरफ लोगो को खुशियां बाटने पर हमारा जीवन भी खुशियों से भर सकता है इस तथ्य का भी पता चला। उन्होंने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को हमेशा खुश रह कर काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की जीवन का सार ही खुश रहना और खुशियाँ बाटना है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अंबिकापुर केंद्र के सभी भाइयों एवं बहनों का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागप्रमुख, सहायक प्राध्यापक और कार्यालयीन सहायक उपस्थित थे।