बिलासपुर: छ.ग. योग आयोग एवं इनाया फाउण्डेशन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम

0
216

छ.ग. योग आयोग एवं इनाया फाउण्डेशन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय मेन्टल एण्ड फिज़ीकल हेल्थ फेस्टिवल में ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा के सदस्य हुए शामिल, विधायक, कमिश्नर सहित अन्य अतिथियों की रही उपस्थिति…


बिलासपुर टिकरापारा,छ.ग. : सीएमडी कॉलेज के मैदान में आयोजित इस त्रि-दिवसीय कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। छ.ग. योग आयोग पूर्व सदस्य रहीं टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने तीनों ही दिन उपस्थित स्कूली बच्चों एवं योग साधकों को सकारात्मक चिंतन, योग, आसन, प्राणायाम व ध्यान की विधियों एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया। साथ ही यौगिक जॉगिंग एवं युवाशक्ति का उमंग बढ़ाने वाले ब्रह्माकुमारीज़ के गीतों के माध्यम से म्यूज़िकल एक्सरसाइज का भी अभ्यास कराया गया।

इन तीन दिनों में योग सत्र के साथ-साथ महिला सुरक्षा, यातायात जागृति एवं मैराथन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सफलता में ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अतिरिक्त बिलासपुर हास्य क्लब, सेन्ट ज़ेवियर स्कूल, विनर्स वैली स्कूल एवं अन्य योग संस्थानों के सदस्यों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में बिलासपुर के विधायक भ्राता शैलेष पाण्डेय जी, पूर्व महापौर बहन वाणी राव जी, अपर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर भ्राता राकेश जायसवाल जी, पूर्व महापौर भ्राता राजेश पांडेय जी, बिलासपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अनिल टाह जी, कांग्रेस के प्रदेश पर्यटन मंत्री भ्राता अटल श्रीवास्तव जी, एरीना मल्टीमीडिया के डायरेक्टर संदीप गुप्ता, रक्षा टीम की प्रभारी बहन दुर्गा पटेल जी, पूर्व विधायक एवं सेवादल के सचिव भ्राता चन्द्रप्रकाश वाजपेयी जी, अध्यक्ष क्रेडाई भ्राता अजय श्रीवास्तव जी, योग आयोग के जिला प्रभारी भ्राता अविनाश दुबे सहित मास्टर योग प्रशिक्षक गण की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में छ.ग. योग आयोग सदस्य भ्राता रविन्द्र सिंहजी रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें