मुंबई-भांडुप पश्चिम,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारी भांडुप पश्चिम सेवा केंद्र द्वारा आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक मेला महाशिवरात्री के निमित्त रखा गया. यह मेला 10 फरवरी से 15 फरवरी के लिए रखा गया है. इस मेले के मुख्य आकर्षण 12 द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन, युग परिवर्तन की झाँकी राखी है. मेले का उद्घाटन करने के लिए कमांडर सर्जन दीप कमल ठाकूर नेवल हॉस्पिटल पवई एनसीएच कॉलनी ओर कमांडर सर्जन वैदेही ठाकूर नेव्हल हॉस्पिटल पवई एनसीएच कॉलनी और भांडुप पश्चिम सेवा केंद्र की संचालिका डॉक्टर ब्रह्माकुमारी लाजवंती बहन और अन्य बीके भाई बहन सभी उपस्थित रहे.
मुंबई-भांडुप पश्चिम: महाशिवरात्री के निमित्त द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक मेला
RELATED ARTICLES













