रावतभाटा,राजस्थान : ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित अणु नगरी के राणा पूंजा स्टेडियम के विशाल मैदान में खुशियों का पासवर्ड देने पहुंची बाबा की विशेष फरिश्ता बीके शिवानी दीदी जिनके उपस्थिति मात्र से पूरे पंडाल में चारों तरफ शांति और अद्भुत शक्ति का वातावरण वहां मौजूद हर एक को अनुभव हो रहा था..रावतभाटा के इतिहास में पहली बार ऐसा भव्य और अलौकिक कार्यक्रम देखकर सभी सभा में उपस्थित हजारों लोग अचंभित थे..पुलिस प्रशासन तथा ब्रह्मा कुमारीज भाई बहने संगठित रूप से समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संभाल रहे थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थानी स्वागत नृत्य के माध्यम से हुआ। परम आदरणीय राजयोगिनी शांता दीदी जी अजमेर संभाग संचालिका ,अति स्नेही आदरणीय बीके शिवानी दीदी,माउंट आबू से पधारे समाज सेवा प्रभाग हेडक्वार्टर कोऑर्डिनेटर आदरणीय वीरेंद्र भाई जी ,जनरल मैनेजर वीवी उपाध्याय हेवी वॉटर प्लांट,एलसी लोधा डीजीएम हेवी वॉटर प्लांट ,नगर पालिका चेयरमैन दीपिका तिलानी , कमांडेंट सीआईएसएफ , मुंबई से पधारे हुए न्यूक्लियर पावर प्लांट ईडी वैशाली सुदाना, रावतभाटा सदर बाबू खान,एसडीएम रावतभाटा खटाना जी शुभकामनाओं के दीप प्रज्वलन किया साथ ही साथ शिवानी दीदी का नगर पालिका एवं हैवी वाटर की तरफ से मोमेंटो देकर के सम्मान किया गया.
तत्पश्चात बीके शिवानी दीदी ने सभी को बहुत ही सरल शब्दों में जीवन की सच्ची खुशी के बारे में बताया जिसमें विशेष उनका उद्बोधन यही था कि खुशी बाहर नहीं अपने भीतर है चाहे कोई भी परिस्थिति हो कोई भी बातें हो क्या भी हो लेकिन हमें अपने भीतर के स्थिति को बहुत शांत और स्थिर रखना है हम शक्तिशाली रहेंगे तो हमारे आसपास का वातावरण भी अपने आप बदल जाएगा.
ढाई घंटा दीदी के सुंदर उद्बोधन के बीच वहां बैठे सभी लोग मंत्र मुक्त होकर के उन्हें सुन रहे थे. पूरे पंडाल में 6000 लोग बिल्कुल शांति से बैठे थे ,ऐसा लग रहा था जैसे डायमंड हॉल माउंट आबू का नजारा हो, अद्भुत शांति और अद्भुत शक्ति का वातावरण था.कार्यक्रम के अंत में शिवानी दीदी ने बहुत सुंदर राजयोग मेडिटेशन कराया. उनके साथ आदरणीय शांता दीदी जी और साथ ही साथ रावतभाटा सेवा केंद्र संचालिका बीके अंकिता बहन,यूपी गोरखपुर से पधारी हुई बीके पारुल बहन, अजमेर से पधारे हुए बीके वंदना बहन ,बीके नीलम बहन एवं बीके संचिता बहन पंडाल में उपस्थित हजारों लोगों को बाबा के वाइब्रेशन दे रहे थे .
मेडिटेशन के बाद शिवानी दीदी ने बहुत ही सुंदर तरीके से सभी को धीरे-धीरे बाहर जाने के लिए कहा यह ऐसा अद्भुत दृश्य था जो सभी ने अनुभव किया कि कैसे हजारों की संख्या में बैठे हुए लोगों को कितनी सहजता से फरिश्ते के रूप में पंडाल से धीरे-धीरे बाहर जाने को कहा और सभी दीदी के डायरेक्शन को अमल में लाते हुए इतनी शांति से बाहर निकल रहे थे मानो सच में धरती पर फ़रिश्ते उतर आए . सभी इस दृश्य को देखकर अचंभित हो रहे थे रावतभाटा मैं ऐसा वातावरण सभी ने पहली बार अनुभव किया था यह अद्भुत नजारा था जिसे सभी ने अनुभव किया कि सच में यह ईश्वर की ताकत है जो सहज ही सभी बिना किसी बाहरी अनुशासन के ऐसी शांति से हजारों लोगों से भरा ग्राउंड खाली हो गया.कार्यक्रम के पश्चात नगर पालिका चेयरमैन एवं अन्य ने यही कहा कि हम बिल्कुल हल्के हो चुके हैं ,मन बिल्कुल शांत हो चुका है और खुद में सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं. कार्यक्रम के पश्चात सेवा केंद्र पर सैकड़ों लोग राजयोग शिविर के लिए आना शुरू कर चुके हैं.