भूना,हरियाणा: ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 बड़ी धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर फतेहाबाद सेवा केंद इंचार्ज बी के मोहिनी, भूना इंचार्ज बी के ज्योति व भट्टू इंचार्ज बी के गीता ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भूना नगर पालिका प्रधान बहन अर्पणा पसरीजा को नयी दुनिया का चित्र भेंट किया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर भूना:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 बड़ी धूमधाम से मनाया गया