हेलीपेड कॉलोनी में ब्रह्माकुमारीज पाठशाला का आलौकिक होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर-लश्कर ,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय लश्कर ग्वालियर के मुख्य केंद्र द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर हेलिपैड कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लश्कर ग्वालियर की मुख्य इंचार्ज बी.के.आदर्श दीदी जी, बी.के.डॉ. गुरचरण भाई और बी.के.प्रह्लाद भाई उपस्थित थे |
कार्यक्रम के शुभारंभ में बी.के. प्रहलाद ने अपनी शुभकामनाएं रखी।
तत्पश्चात बी.के.डॉ. गुरचरण भाई ने सभी को संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हम सभी साधारण नहीं विशेष हैं | हम सभी के अन्दर कई सारी विशेषताएं भरी हुई हैं। क्योंकि परमात्मा की शक्तियां से रोज़ हम स्वयं को भरपूर करते हैं, मैं उसकी संतान हूँ तो जब यह शक्तिशाली संकल्प हम करते रहेंगे तो असाधारण और कमज़ोर संकल्प स्वत: ही समाप्त हो जायेंगे | तो संकल्प शक्ति का हमारे जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। इसलिये श्रेष्ठ संकल्प से हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही बी.के.आदर्श दीदीजी ने सभी को रंग पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी त्योहार हमें सर्व के प्रति भी सहयोग, स्नेह और और सम्मान की भावना रखना सिखाते है।
दीदी ने आगे कहा कि आज रंग पंचमी के अवसर पर हम सभी यह पक्का करें कि चाहे जीवन में कोई भी परिस्थिति आ जाये। हर समय हम सकारात्मक ही सोचेंगे । ऐसा करने पर आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है।
कार्यक्रम के अंत में दीदी जी ने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास करवाया और पुरानी बीती बातों को भूलने और अपनी कमी कमजोरी को छोड़ने का संकल्प भी करवाया |
इस अवसर पर कॉलोनी से अंकित, रेखा, मोहिता, पंकज सहित कॉलोनी के अनेकानेकानेक भाई एवं बहनें उपस्थित रहे।