आबू रोड, राजस्थान । Women World Records द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी को महिला सशक्तीकरण के लिए किये गये कार्योके लिए Women Empowerment Awards से सन्मानित किया.
Women World Records के राष्ट्रीय सचिव ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके ने राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी को Women Empowerment Awards से सन्मानित किया. ईस अवसरपर ब्रह्माकुमारी लीला दीदी,ओम शांती मीडिया के मुख्य संपादक ब्रह्माकुमार डॅा गंगाधर भाई, ब्रह्माकुमारी प्रज्ञा दीदी उपस्थित थे.







