उचाना मंडी: गीता विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उचाना मंडी में ब्रह्माकुमारीज ने दिया नैतिक शिक्षा का पाठ

0
264

उचाना मंडी , हरियाणा। बी.के. सुषमा ने बच्चों को शारीरिक मानसिक सामाजिक के साथ आध्यात्मिक विकास का महत्व बताया तथा जीवन में गुणों के धारणा पर जोर दिया उन्होंने कहा स्कूली शिक्षा धारण करके बच्चे डॉक्टर इंजीनियर बैरिस्टर आदि बनते हैं इसी प्रकार जीवन में आध्यात्मिक शिक्षा धारण करके गुणवान महान बनते हैं ।माता पिता गुरु अध्यापकों सब की दुआएं लेकर ही सफलता मिलती है। कहानी द्वारा समझाया ज्ञानआध्यात्मिक ज्ञान के व भगवान में आस्था विश्वास बिना मनुष्य का सारा जीवन व्यर्थ हो जाता है ।आध्यात्मिक ज्ञान ही मनुष्य को चरित्रवान बनाता है। तथा बच्चों को मेडिटेशन का भी अभ्यास करवाया सेवा केंद्र से आए भ्राता सुखदेव ने बचपन में सुनी Twinkle-2 Little Star … कविता का यथार्थ रहस्य बताया कि हम वास्तव में एक ज्योतिर्बिंदु स्वरूप आत्मा है जो भृकुटी के बीच निवास करती है। तथा शारीरिक शिक्षा की ओर भी ध्यान खींचवाया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें