मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरभाटापारा: बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप

भाटापारा: बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप

भाटापारा,छत्तीसगढ़:- बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित भ्राता सुशील शर्मा,भ्राता प्रशांत शर्मा ,ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, प्रभा दीदी ,एवं भावना दीदी, सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया दिव्य मुस्कान को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन मानसिक एवं शारीरिक आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अलग-अलग विषय पर जैसे एकाग्रता, भयमुक्त जीवन ,जीवन मूल्य, मैजिक आफ मेडिटेशन जैसे अनेक विषयों पर प्रकाश डालते हुए रचनात्मक एक्टिविटीज कराई गई। इनमे विशेष रूप से ममता गुप्ता जी ,बहन योगिता तिवारी जी,सुनीता राठौर जी ,डॉक्टर विकास aadil जी ने भयमुक्त जीवन ,आर्ट एंड क्राफ्ट , हेल्थ एंड हाइजीन पर अपने अनुभव युक्त विचार द्वारा बच्चों को अनेक बात सिखाई।

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तथा संस्था का परिचय प्रोजेक्टर के थ्रू दिया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा नृत्य एवं प्रेरणात्मक नाटक प्रस्तुत की गई, वहीं पर अतिथि के रुप में उपस्थित सुशील शर्मा अध्यक्ष कृषि उपज मंडी ने अपने उद्गार के माध्यम से कहा कि वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया का सदुपयोग करें दुरुपयोग नहीं आगे बताया कि माता-पिता की बात माने प्रातः काल उठकर परमात्मा का ध्यान अवश्य करें और मेहनत एवं त्याग करके ही आगे सफलता को प्राप्त करने का मंत्र दिया गया वही प्रशांत गांधी अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में शारीरिक शिक्षा पर बल दिया जाता है उससे कहीं ज्यादा नैतिक मूल्य एवं आध्यात्मिक शिक्षा की ज्यादा जरूरत है जो इस संस्था के द्वारा दी जा रही है उसका लाभ आप सभी लें एवं यहां आकर मैं बहुत कुछ सीख कर जाने की बात भी कही बच्चों के द्वारा सात दिनों तक प्राप्त अनुभव को मंच पर सभी के बीच अपनी बातें रखी एवं अभिभावकों ने भी अपने बच्चों पर बदलाव के बातें मंच पर शेयर की, सात दिनों के अनेक कार्यक्रम एवं उन सभी विषयों पर चर्चा हुई बच्चों को अनन्य लाभ मिला उन सभी बच्चों को अतिथियों के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किया गया इस सफल कार्यक्रम में सभी का योगदान रहा और अभिभावकों द्वारा इसी प्रकार के कार्यक्रम को निरंतर कराने की विशेष मांग की गई। अंत में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ ।

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments