राजगढ़ (ब्यावरा) : राष्ट्रीय जल जन अभियान का ब्रह्माकुमारीज शिव वरदान भवन राजगढ़ में किया कार्यक्रम आयोजित

0
157

जल संरक्षण के साथ जल संवर्धन भी जरूरी   

राजगढ़ (ब्यावरा) मध्य प्रदेश :-राष्ट्रीय जल जन अभियान का ब्रह्माकुमारीज शिव वरदान भवन राजगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया । जिसका जिला भूजल वैज्ञानिक ,भ्राता राम गोपाल नागर , रिटायर्ड एसडीओ सिंचाई विभाग भ्राता रमेश चंद शर्मा, रिटायर्ड एसडीओ पीएचई भ्राता प्रताप सिंह सिसोदिया,गीता मानस प्रचार समिति महासचिव भ्राता अशोक शर्मा , ब्रह्माकुमारीज  की जिला प्रभारीब्रह्माकुमारी मधु बहन, दंत चिकित्सक डॉ प्रियंका नागर ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में अपने व्यक्तव्य मे भ्राता रामगोपाल नागर ने जल संरक्षण के साथ ही जल संवर्धन को भी जरूरी बताते हुए बताया कि हमें जल को बचाने के साथ-साथ उसको रिचार्ज करना भी आना चाहिए .भ्राता रमेश चंद्र शर्मा जी ने मानवता की रक्षा के लिए जल जन अभियान को एक सकारात्मक पहल बताया । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारी संस्था को यह जिम्मेवारी इसलिए दी क्योंकि यह एकमात्र संगठन ऐसा है जो इस कार्य को कर सकता है। ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने कहा कि हम प्रकृति का सम्मान करें एवं जितनी आवश्यकता हो उतना ही जल का उपयोग करें जल को व्यर्थ बर्बाद ना करें यही हमारा प्रकृति के प्रति सच्चा सम्मान होगा । ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी  अतिथियों एवं राजगढ़ नगर के गणमान्य नागरिकों को जल संरक्षण की प्रतिज्ञा कराई । कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात वितरित की गई एवं जल जन अभियान की रैली निकालकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें