महासमुंद, मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर, मातृ दिवस के अवसर पर दया और करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण थीम का दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भ्राता बी आर गोड़िया जी रेलवे टी आई,बहन रश्मि चंद्राकर जी कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष, भ्राता डी डी झारिया जी पशु चिक्तित्सा अधिकारी,सेवाकेंद्र प्रभारी बी के प्रीति बहन जी और बी के सुषमा बहन जी।
मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम
RELATED ARTICLES



