जबलपुर: बी. के.शिवानी बहन ने चिकित्सकों किया सम्बोधित

0
207


 मानस भवन में आज आयोजित हुई माइंड-बॉडी-मेडिसिन पर संभाग स्तरीय कॉन्फ्रेंस 
नशा मुक्त भारत अभियान का किया भव्यता पूर्वक शुभारम्भ 

जबलपुर,मध्य प्रदेश। दुनिया में सबसे ज्यादा सुनीं जाने वाली प्रखर चिंतक ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन जी आज रविवार 28 मई को प्रात: 9 बजे चिकित्सकों को संबोधित किया । वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस माइंड-बॉडी-मेडिसिन में शिरकत की । उनका उद्देश्य कोरोना विभिषिका के बाद अवसाद, चिंता में डूब चुके समाज में में फिर से खुशी का संचार करना है। इस बारे में जानकारी देते हुए आईएमए के स्टेट प्रसींडेंट आर के पाठक, शिव स्मृति भवना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना बहन, मेडिकल डीन डॉ. गीता गुईन, सीएमएचओ संजय मिश्रा, अ डॉ. श्यामजी रावत, डॉ. पुष्पा पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉन्फ्रेंस में आसपास के जिलों से  अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सकों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजन दो सत्रों में हुआ । चिकित्सकों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया था।आयोजन मेडिकल कॉन्फ्रेंस में डीन डॉ गीता गुईन, सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा, आईएमए प्रदेश अध्यक्ष आर के पाठक, डॉ श्यामजी रावत का निर्देशन में हुआ।आईएमए स्टेट प्रसीडेंट डॉ पाठक ने बताया कि बीमारियों के चलते चिकित्सा क्षेत्र भी दबाव में है, इस कारण चिकित्सकों के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी।  साथ ही साथ नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया जो ब्रह्माकुमारीज़ के – Govt. Of India Ministry Of Social Justics & Enpowerment के साथ साइन किये गए M. O. U. के तहत था ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें