ग्वालियर: Y 20 के अंतर्गत युवाओं को स्वास्थ्य, सुखद जीवन और खेल के महत्व को समझाने के लिए “वॉक फॉर पीस”

0
146

ग्वालियर ,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के युवा  प्रभाग द्वारा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से Y20 श्रृंखला के अंतर्गत “स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती एवं खेल: एजेंडा फ़ॉर यूथ” थीम के तहत भारत के विभिन्न राज्यों में आज “वॉक फ़ॉर पीस” शांति के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया।

इसी अभियान के अंतर्गत आज ग्वालियर में वॉक फॉर पीस कार्यक्रम की पैदल यात्रा सुबह 6 बजे फूलबाग से  प्रारम्भ हुई जो नदिगेट, इंदरगंज चौराहा, अचलेश्वर चौराहा, थीं रोड आमखो, कम्पू, रॉक्ससीपुल होते हुए माधौगंज ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय केंद्र पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम के शुभारंभ में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर, नगर निगम ग्वालियर के उपायुक्त श्री शिशिर श्रीवास्तव, प्रतीक इंस्टीट्यूट के संचालक मनोज चौरसिया, समाजसेवी महेश मुद्गल, प्रसूति-रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्मला कंचन, ब्रह्माकुमारीज लश्कर सेवाकेंद्र की प्रभारी बी.के. आदर्श दीदी, बी.के. डॉ. गुरचरण सिंह, बी.के. प्रह्लाद, बी.के. जीतू उपस्थित थे| सभी उपस्थित अतिथिओं ने अपनी शुभकामनाएं दीं और झंडा दिखाकर यात्रा का शुभारम्भ कराया|

6 कि. मी. की पैदल यात्रा करने के बाद यात्रा के समापन अवसर पर मुख्य रूप से पधारे नई दुनिया अख़बार के स्थानीय संपादक श्री वीरेंद्र तिवारी जी ने सभी युवाओं को सम्बोधित किया और कहा कि पहले कहा जाता था कि जैसा खायेंगे अन्न वैसा बनेगा परन्तु आज एक बात और इसमें जोड़ेंगे कि जैसी इन्फोर्मेशन वैसा मन आज नकारात्मक सूचनाओं की बजह से हमारे मन और तन पर गहरा असर पड़ता है| आज हमारी मन की शांति हमसे छिन गई है| आजके समय में सोशल मीडिया पर समझकर हमें प्रतिक्रिया देनी चाहिए समाज के लिए जो अच्छा है वही विचार आगे बढाने चाहिए |

खेल के बारे में बताया कि पहले कहते थे कि खेलो कून्दोगे तो होगे खराव परन्तु खेल स्वास्थ्य के लिए तो लाभकारी है ही परन्तु इसमें अपना कैरियर भी बनाया जा सकता है | 

इस अवसर पर बी. के. आदर्श दीदी ने युवाओं का उमंग उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि युवा दोपहर के तेज सूर्य की तरह है जिसमें बहुत ऊर्जा होती है आने वाली नई पीढ़ी की जिम्मेबारी उस पर है और वुजुर्गों की भी जिम्मेबारी युवाओं पर है | इसलिए युवाओं को फैशन और व्यसन में न उलझकर अपने तन और मन को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यवस्थित दिनचर्या, वॉक, व्यायाम शुद्ध भोजन, ध्यान आदि को अपने जीवन में शामिल कर सुन्दर जीवन जीना चाहिए | दीदी जी ने सभी युवाओं से सुन्दर नारे भी लगवाए|

कार्यक्रम में बी. के. डॉ. गुरचरण सिंह ने “स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती एवं खेल: एजेंडा फ़ॉर यूथ” के वारे में बताते हुए  “वॉक फॉर पीस” का महत्व बताया और ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा हो रही गतिविधियों को भी बताया|

कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार बी. के. प्रह्लाद भाई के द्वारा किया गया |

इस पैदल यात्रा में भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया |

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संसथान से जुड़े अनेकानेक युवा भाई एवं बहने, दीक्षा वेळफेयर फाउंडेशन से दीक्षा दुबे और साथी, फिर एक प्रयास संस्था से अंकित शर्मा और साथी, प्रतीक इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राएं सहित अन्य गणमान्य नागरिक गजेन्द्र अरोरा, संतोष बंसल, जगदीश मकरानी, राजेश आहूजा, योगेश बंसल, भागीरथ प्रसाद, अमित गुप्ता, दीपा, रीता, ऋतू बंसल, जयकिशन, सुरेन्द्र, पंकज, आकाश, ध्रुव सहित अनेकानेक लोग उपस्थित रहे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें