धमतरी : Y20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत PEACE WALK FOR GLOBAL HEALTH का आयोजन खास युवाओं के लिए किया गया

0
93

धमतरी,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के यूथ विंग द्वारा आज दिनांक 11 जून को वाक डे के उपलक्ष में Y20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत PEACE WALK FOR GLOBAL HEALTH  का आयोजन खास युवाओं के लिए किया गया | जिसका युवाओ के लिए मुख्य एजेंडा था स्वास्थ्य ,कुशलता एवम खेल |

                सर्वप्रथम प्रात: 5.30 बजे ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र दिव्यधाम से भाई बहनों की उपस्थिति में पीस वाक की शुरुवात सरिता दीदी के नेत्रत्व में की गई | 5 किलोमीटर शहर में सफ़ेद ड्रेस में शांति दूत बनकर पैदल चलते हुए शांति के प्रकम्पन फैलाते हुए भाई बहने शहर में भ्रमण करते हुए वापिस सेंटर पर पहुंचे | तत पश्चात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुवा | मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय भ्राता हुकुमचंद जैन जी प्रेजिडेंट यूथ हॉस्टल धमतरी, भ्राता योगेश गुप्ता जी चेयरमैन यूथ हॉस्टल , बहन चंद्रकला पटेल जी अध्यक्ष, बी.जे.पी.धमतरी , राजयोगिनी सरिता दीदी जी, सरस बहन जी, कामिनी कौशिक जी |

            माननीय भ्राता हुकुमचंद जैन जी प्रेजिडेंट यूथ हॉस्टल धमतरी ने कहा ब्रह्मा कुमारिज द्वारा युवाओ में सकारात्मक परिवर्तन लाने के जो बीड़ा उठाया है ये बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है |

            भ्राता योगेश गुप्ता जी चेयरमैन यूथ हॉस्टल ने कहा ब्रह्मा कुमारिज सेवाकेंद्र के इस हॉल में बैठकर मुझे बहुत अच्छा शांति का अनुभव हो रहा है ,मै अपने आपको यहाँ बैठकर गौरवान्वित महसुस कर रहा हूँ | इतना प्यारा और मजबूत ये ब्रह्मा कुमारिज का संघटन है जहा समाज के विकास के लिए अनेक कार्यक्रम होते रहते है | भारत में 65 % आबादी युवाओ की है ,या ये कहे ये युवाओ का देश है | लेकिन आज युवा शक्ति का प्रयोग विनाशकारी कार्य में जादा हो रहा है इस स्थान पर युवाओ को लाना बहुत जरुरी है यहाँ आने से ही युवा सुधरेंगे |

           सरिता दीदी ने कहा भारत को आजाद करने में, चाहे आध्यत्म का परचम लहराने में युवा ने ही क्रांति की है | युवाओ में सामाजिकता, मानसिकता, आध्यत्मिकता हो , जीवन में संवेदनशीलता हो तभी वो परिवार के लिए,देश के लिए कुछ कर सकते है | आज का युवा संवेदन विहीन है न वो देश के लिए न परिवार के लिए न खुद के लिए कुछ कर पा रहा है | व्यसन और फैशन ने युवा शक्ति को ख़त्म कर दिया है | खेल में मन नहीं लगता ,पढने में मन नहीं लगता | आध्यत्म में ही इसका समाधान है | युवाओ में आध्यत्मिक शक्ति आएगी तो युवा कभी नहीं बिगड़ेगा | आज का युवा चलता ही नहीं तो उड़ेगा क्या | संघर्ष नहीं करेगा तो उड़ेगा भी नहीं |

           ब्रह्माकुमारी सरस बहन ने स्वागत भाषण किया , चंद्रकला पटेल जी ने भी अपने विचार रखे | इस अवसर पर छोटे बच्चे भिन्न भिन्न वेश भूषा में जैसे रानी लक्ष्मीबाई, विवेकानंद, कल्पना चावला, संत मीराबाई आदि में पहुँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए और सभी को प्रेरित किया |

           इस अवसर पर भिन्न भिन्न संघठन से भी युवा पहुंचे अंत में सभी यूथ का सम्मान भी किया गया | कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक जी ने किया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें