मुख पृष्ठसमाचाररेलवे स्टेशन पर तम्बाकू निषेध प्रदर्शनी

रेलवे स्टेशन पर तम्बाकू निषेध प्रदर्शनी

जापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र ने लगाई रेलवे स्टेशन पर तम्बाकू निषेध प्रदर्शनी 
बीकानेर रेल्वे स्टेशन अधीक्षक व उप अधीक्षक तथा गणमान्य लोगो ने किया शुभारम्भ


बीकानेर,राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुलगंज  की ओर से तम्बाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक व आर्थिक दुष्प्रभावों को राइटप व चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनी को लोगों ने देखा तथा सराहा। दर्शकों से व्यसन व नशा मुक्ति का संकल्प पत्र भरवाया गया। 
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन स्टेशन अधीक्षक दया शंकर पासवान व उप अधीक्षक अशोक सिंह राठौड़ ने बी.के.कमल ने अपने संदेश में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व में तम्बाकू के उपयोग को रोकने, लोगों में तम्बाकू व नशाखोरी की प्रवृृति को रोकने के लिए यह दिवस मनाने की पहल कीं। वर्तमान में भारत सहित अनेक देशों में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू सेवन शारीरिक, मानसिक व आर्थिक ही नहीं  पर्यावरण के लिए घातक है। अनेक बीमारियांें का मूल कारण भी तम्बाकू है। हमें संकल्पबद्ध होकर तम्बाकू व व्यसनों से बचना चाहिए। इस अवसर पर बी.के.हंसमुखभाई, बी.के.मीना व बी.के.रजनी ने प्रदर्शित चित्रों की व्याख्या की ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments