मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरझोझूकलां: शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर...

झोझूकलां: शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

झोझूकलां(हरियाणा): महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ग्रामीण पुस्तकालय तिवाला में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्रह्माकुमारीज झोझूकलां, समाज सेवा समिति, किसान क्लब, ग्रामीण विकास मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने रिबन काटकर एवं रक्त दाताओं को वेज लगाकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बहन वसुधा ने भारत मां के वीर सपूतों एवं कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान अनजान को जीवनदान है शुद्ध व श्रेष्ठ संकल्प से दिया गया रक्त जिस भी जरूरतमंद को मिलेगा वह उसको कई गुणा फायदा पहुंचाएगा। रक्त फैक्ट्री में नहीं बनता इसका केवल दान ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम अपने देश भक्ति को अपने कार्य क्षेत्र में रहते हुए इमानदारी से कर कर भी बरकरार रख सकते हैं। ब्रह्माकुमारी बहन ने सभी रक्त दाताओं को ईश्वरीय साहित्य भेंट करते हुए कहा की आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में अपना समाज को श्रेष्ठ बनाने में भी अपना सहयोग दें। झोझूकलां पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर पुण्य का कोई कार्य नहीं है। जिला पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सांगवान ने कहा कि युवाओं को देश भक्ति से ओतप्रोत करने के लिए रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। सरपंच अनिल कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में 44 युवाओं ने रक्तदान किया सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments