इंदौर, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीस ईश्वरीय विश्व विद्यालय अनुभूति भवन, प्रेमनगर इंदौर के द्वारा 77वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का विषय था “मेरी माटी मेरा देश“| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित थे –
- भ्राता संजय भाटिया (आर एस एस प्रान्त अध्यक्ष )
- भ्राता हरीश भाटिया ( शक्ति केंद्र प्रभारी, भाजपा )
- भ्राता राहुल सुखानी (प्रोफेसर, शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय)
- बी. के. शशी दीदी जी (प्रभारी, मुख्य सेवाकेंद्र प्रेमनगर इंदौर पश्चिम क्षेत्र)
- बी.के. यश्वनी दीदी (इंदौर बिजलपुर उप सेवाकेंद्र प्रभारी )
- बी.के. शारदा दीदी (इंदौर बैराठी कालोनी उप सेवाकेंद्र प्रभारी )
बी.के. यश्वनी दीदी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कर संचालन करते हुए कहा कि —
इस स्वतंत्रता दिवस में करे सुन्दर प्रयास, आओ करे एक नया एहसास, बढ़ाये कदम स्वराज्य की ओर, बंधे परमात्मा से प्रेम की डोर, अंदर कि बुराइयों से अपने मन को आजाद करे।आओ सच्ची आजादी का अनुभव करे,
इंदौर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी ब्र.कु. शशी दीदी जी ने सभी भाई बहनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी एवं कहा कि हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते है जिनके बलिदान से हमें ये अजादी मिली है । यह ध्वज सिर्फ हवा से नहीं लहरा रहा है लेकिन हमारे देश के सैनिको की सांस से लहरा है । जिस प्रकार महात्मा गाँधी जी का स्वप्न था राम राज्य की स्थापना का इसके लिए देश कि स्वतंत्रता के साथ साथ मानव मात्र के मन को बुराइयों कि जंजीरों से पुर्णतः स्वतंत्र करना होगा ।
भ्राता संजय भाटिया,भ्राता हरीश भाटिया एवं भ्राता राहुल सुखानी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी भाई बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी ।
अंत में बी.के. शारदा दीदी एवं बी.के. यश्वनी दीदी ने सभी अतिथियो का आभार वयक्त किया ।